Advertisement

यहां लटककर चलती है ट्रेन, हजारों लोग करते हैं सफर, देखें PHOTOS

पहली नजर में भले ही यह सच्ची न लगे, लेकिन इस ट्रेन सेवा से रोज करीब 82 हजार लोग ट्रैवल करते हैं.

हैंगिंग ट्रेन हैंगिंग ट्रेन
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

जर्मनी के वुप्पर्टल में लटककर ट्रेन (हैंगिंग ट्रेन) चलती है. पहली नजर में भले ही यह सच्ची न लगे, लेकिन इस ट्रेन सेवा से रोज करीब 82 हजार लोग ट्रैवल करते हैं. हैंगिंग ट्रेन करीब 13.3 किलोमीटर की दूरी में चलती है. इस दौरान ट्रेन 20 स्टेशन पर रुकती है. इसे दुनिया की सबसे पुरानी मोनो रेल भी कहते हैं.

फोटो साभार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ट्रेन 1901 में शुरू की गई थी. असल में यह शहर पहले ही विकसित हो गया था. इस वजह से यहां ट्रामें चलाने के लिए जगह ही नहीं बची थी. इसी दौरान यह आइडिया आया कि हैंगिंग ट्रेन चलाई जाए. क्योंकि यह इलाका पहाड़ी है, इसलिए अंडरग्राउंड ट्रेन चलाना भी मुश्किल था.

Advertisement

कितनी सुरक्षित है ये ट्रेन?
एक हैंगिंग ट्रेन 1999 में वुप्पर नदी में गिर गई थी. इस दौरान 5 लोग मारे गए थे और करीब 50 घायल भी हुए थे. हालांकि, इसके अलावा बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. बिजली से चलने वाली यह ट्रेन करीब 39 फीट की ऊंचाई पर चलती है.



 

Feature Image: Sourse

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement