
सोशल मीडिया पर इस वक्त Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस का एक बुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वो बिजनेस से जुड़ी सलाह देते नजर आ रहे हैं. उनके वायरल वीडियो पर टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने भी रिएक्ट किया है. एक यूजर ने हाल में ही सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस 32 सेकंड के वीडियो में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस दिख रहे हैं. वो ग्राहकों के व्यवहार को लेकर बिजनेस से जुड़ी सलाह दे रहे हैं.
करीब दो दशक पुराने इस वीडियो में जेफ बेजोस कहते हैं, 'ग्राहकों के व्यवहार के साथ ही किसी भी बिल्कुल नई चीज के साथ ये अनुमान लगाना सच में बहुत मुश्किल है कि ग्राहक कैसा व्यवहार करेंगे. यह निर्धारित करना बहुत कठिन है कि बड़े पैमाने पर लोग भविष्य में कुछ भी कैसे करेंगे.'
वो आगे कहते हैं, 'ग्राहक भविष्य में कैसा व्यवहार करेंगे, यह पता करने का सबसे आसान तरीका है कुछ नया आजमाना और देखना कि क्या होता है. मुझे लगता है कि बहुत सी कंपनियां गलत समझ लेती हैं. वे इस बात पर बहस करने में बहुत अधिक ऊर्जा लगाती हैं कि ग्राहक कैसे व्यवहार करेंगे और जितने वक्त में वो इस बहस को पूरा करते हैं, उसी वक्त में वो कुछ नया आजमाकर देख सकते हैं कि आगे क्या होगा.'
इस वीडियो पर एलन मस्क ने भी कमेंट किया. ऐसा पहली बार नहीं है जब एलन मस्क ने जेफ बेजोस के पुराने वीडियो और पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी हो. Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस साल 2000-2006 के बीच ई-कॉमर्स वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स की समीक्षा करते थे. इन छह साल में इस अरबपति ने छह प्रोडक्ट्स की समीक्षा की.
प्रोडक्ट समीक्षा का एक स्क्रीनशॉट एक्स (पहले ट्विटर) पर किसी ने शेयर किया था. यूजर ने कैप्शन में लिखा था, 'जेफ बेजोस ने Amazon पर 9 प्रोडक्ट समीक्षाएं की हैं... जिनमें टस्कन दूध भी शामिल है.' मस्क ने हंसते हुए चेहरे वाला इमोजी शेयर कर इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.