Advertisement

अंबाजी शक्तिपीठ हुई कैशलेस, स्वाइप मशीन से माता को चढ़ाया जाएगा चढ़ावा

नोट बंदी के बाद मंदिरों में कैशलेस चढ़ावे की शुरुआत हो गई है. गुजरात के मुख्यमंत्री ने अंबाजी शक्तिपीठ में इस तरह दान दिया...

शक्त‍िपीठ में पहला कैशलेस चढ़ावा शक्त‍िपीठ में पहला कैशलेस चढ़ावा
मेधा चावला/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 29 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने आज पहली बार 51 शक्तिपीठों में से एक अंबाजी शक्तिपीठ में कार्ड स्वाइप कर 31,000 रुपये का चढ़ावा देकर मंदिर को कैशलेस बनाने की शुरुआत की.

गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद विजय रुपानी आज पहली बार अंबाजी में दर्शन के लिए पहुंचे थे. अपनी पत्नी के साथ अंबाजी दर्शन करने पहुंचे विजय रुपानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी के देश को कैशलेस इकॉनमी की दिशा में आगे ले जाने के प्रयास की सराहना भी की. साथ ही सबसे पहले अंबाजी मंदिर के स्वाइप मशीन की शुरुआत भी की.

Advertisement

नोटबंदी के कारण नहीं हो पा रही 'भगवान' की शादी...

खुद विजय रुपानी ने अपने कार्ड से 31,000 रुपये का चढ़ावा मंदिर को दिया. बता दें कि नोटबंदी के चलते पिछले दिनों मंदिर के चढ़ावे में काफी कमी आयी है. ऐसे में अब मशीन आ जाने से मंदिर ट्रस्ट को उम्मीद जगी है कि इसे अब जो भक्त यहां आए हैं, वे अपने कार्ड के जरिए मंदिर में चढ़ावा चढ़ा पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement