Advertisement

अमेरिकी लड़की को इंडियन से हुआ प्यार, भागी-भागी आई भारत!

Indian Boy American Girl Love Story: प्‍यार की खातिर अमेरिकी लड़की सात समंदर पार कर भारत आई. अब वह पंजाब के रहने वाले युवक से शादी करेंगी. दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी. कपल की लव स्‍टोरी की चर्चा हो रही है. लड़के ने बताया कि लड़की ने ही सबसे पहले फेसबुक फोटो को लाइक किया था.

संदीप और एरेन की लव स्‍टोरी की खूब चर्चा हो रही है (Credit: Shiddat /YouTube) संदीप और एरेन की लव स्‍टोरी की खूब चर्चा हो रही है (Credit: Shiddat /YouTube)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

एक अमेरिकी लड़की को पंजाबी लड़के से प्‍यार हो गया. इसके बाद लड़की, प्रेमी से मिलने के लिए हाल में भारत आई. जबकि पहली बार, 2019 में दोनों ने फेसबुक पर बात की थी. अब यह कपल एक-दूसरे से शादी करने की तैयारी में है.

19 साल की एरेन उर्फ एकता खुर्शदीप कौर और 23 साल के संदीप की लव स्‍टोरी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. कपल ने हाल में अपनी स्‍टोरी शेयर की. संदीप ने कहा- दिसंबर 2019 में हम दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई. इन्‍होंने मेरा फोटो लाइक किया. इसके बाद ही हम दोनों में बातचीत शुरू हुई. हालांकि, मन में यह आशंका भी लगती थी कि कहीं दूसरी तरफ लड़का ना हो. 

Advertisement

एरेन ने कहा- मैं इनका कल्‍चर खासतौर पर सिख धर्म के बारे में जानने को लेकर बहुत ज्‍यादा इच्छुक थी. यह शुरुआत में बातचीत करने में बहुत सहज थे. इसके बाद ही हम दोनों में डेटिंग की शुरुआत हुई. 

संदीप और एरेन (Credit: Shiddat / YouTube Screengrabs )

एरेन के मुताबिक- 2022 तक मेरे परिवार को संदीप के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. हालांकि, जब उन्‍हें इनके बारे में पता चला तो वह रजामंद हो गए. मेरा मानना है कि प्‍यार दो लोगों के बीच होता है. इसके बाद कई चीजें नगण्‍य हो जाती हैं. एरेन संदीप से कोर्ट मैरिज करने के बाद वापस अमेरिका जाएंगी और फिर वह वापस भारत आएंगी. 

संदीप ने कहा- सबसे पहले मैंने एरेन के बारे में अपनी बहन को बताया था. उन्‍होंने कहा जब एरेन यहां आईं तो आसपास के लोगों का रिएक्‍शन देखने लायक था. लोगों अक्‍सर कहते थे कि मुंडा गोरी ले आया है. कई लोग तो दूर-दूर से इन्‍हें देखने आते थे. 

Advertisement

कपल को ट्रोल करते हैं लोग 

संदीप ने कहा कि कई बार लोग उन्‍हें इंस्‍टाग्राम पर ट्रोल भी करते हैं. कई लोग आपत्तिजनक बातें भी मैसेज में लिखते हैं. लेकिन वह ऐसे लोगों को नजरअंदाज कर देते हैं. 

संदीप ने कहा कि उन्‍हें एरेन की ईमानदारी बहुत पसंद हैं. वह उनके खातिर इतनी दूर आ गईं, वह भी उस समय में जब आपका अपना करीबी रिश्‍तेदार साथ नहीं देता है. संदीप ने कहा कि उनके माता-पिता की बचपन में मौत हो चुकी है. ऐसे में वह खुद को बहुत ही अनलकी मानते थे. लेकिन एरेन के जिंदगी में आने से वह खुद को लकी मानने लगे हैं.    

संदीप ने बताया- मैंने अपनी होने वाली पत्‍नी को गोल्‍डन टेंपल, वाघा बॉर्डर, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब जैसी कई जगह घुमाया है. एरेन अब कई पंजाबी शब्‍द भी बोल लेती हैं, मसलन सत श्री अकाल... रोटी खा ली. एरेन जहां पंजाबी सीखने की कोशिश कर रहीं हैं, वहीं संदीप भी अपनी अंग्रेजी दुरुस्‍त करने में लगे हुए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement