Advertisement

इन 10 चीजों में US से कहीं आगे है इंडिया, अमेरिकी महिला ने वीडियो शेयर कर बताया, Video Viral

हर देश की अपनी खासियत होती है, लेकिन जब अमेरिका की बात आती है, तो इसे दुनिया के सबसे विकसित देशों में गिना जाता है. लाखों लोग अमेरिकन ड्रीम को हासिल करने का सपना देखते हैं, लेकिन एक अमेरिकी महिला को भारत की कुछ चीजें इतनी पसंद आईं कि उन्होंने बाकायदा एक लिस्ट बनाकर कहा-ये सुविधाएं अमेरिका में भी होनी चाहिए!

अमेरिकी महिला ने शेयर कर बताया भारत का एक्सपियरेंस  (Photos: Kristen Fischer/Instagram) अमेरिकी महिला ने शेयर कर बताया भारत का एक्सपियरेंस (Photos: Kristen Fischer/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

हर देश की अपनी खासियत होती है, लेकिन जब अमेरिका की बात आती है, तो इसे दुनिया के सबसे विकसित देशों में गिना जाता है. लाखों लोग अमेरिकन ड्रीम को हासिल करने का सपना देखते हैं, लेकिन एक अमेरिकी महिला को भारत की कुछ चीजें इतनी पसंद आईं कि उन्होंने बाकायदा एक लिस्ट बनाकर कहा-ये सुविधाएं अमेरिका में भी होनी चाहिए!

Advertisement

चार साल से भारत में रह रही अमेरिकी महिला क्रिस्टन फिशर ने सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि अमेरिका में कौन-कौन सी सुविधाएं होनी चाहिए जो भारत में पहले से मौजूद हैं.

 डिजिटल आईडी से लेकर ऑटो-रिक्शा तक की तारीफ

क्रिस्टन के मुताबिक, भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) और डिजिटल आईडी सिस्टम बेहद सुविधाजनक है. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ फोन लेकर बाहर जाती हैं और इससे ही सारे भुगतान हो जाते हैं. उनका मानना है कि पूरी दुनिया को UPI अपनाना चाहिए.

इसके अलावा, भारत के ऑटो और रिक्शा भी उन्हें पसंद आए, जो किफायती और सुविधाजनक हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में ऐसा कोई सस्ता और तेज ट्रांसपोर्ट विकल्प नहीं है.

देखें वीडियो

भारत की हेल्थकेयर और डिलीवरी सिस्टम ने किया इंप्रेस

Advertisement


क्रिस्टन को भारत की स्वास्थ्य सेवाएं भी शानदार लगीं. उन्होंने बताया कि यहां डॉक्टर आसानी से उपलब्ध होते हैं और कई बार बिना अपॉइंटमेंट के भी मिल जाते हैं. अमेरिका में डॉक्टर से मिलने के लिए हफ्तों या महीनों का इंतजार करना पड़ता है.

वहीं, डिलीवरी ऐप्स की सुविधा ने भी उन्हें चौंका दिया. उन्होंने कहा कि भारत में कुछ ही मिनटों में कुछ भी डिलीवर हो जाता है, जो अमेरिका में संभव नहीं है.

10 सुविधाएं जो अमेरिका में होनी चाहिए

भारत में UPI और डिजिटल आईडी की सुविधा है, जिससे केवल फोन के जरिए ही पेमेंट और पहचान संभव हो जाती है. ऑटो-रिक्शा यहां सस्ते, तेज और सुविधाजनक ट्रांसपोर्ट का बेहतरीन ऑप्शन हैं. डॉक्टर आसानी से उपलब्ध होते हैं, जहां बिना अपॉइंटमेंट के भी मुलाकात संभव है. फ्री सरकारी कचरा निपटान सेवा भारत में मौजूद है, जबकि अमेरिका में इसके लिए भारी रकम चुकानी पड़ती है
 
शाकाहारी खाने के ऑप्शन्स हर जगह

सस्ते मजदूर और सर्विसेज यहां किफायती दरों पर आसानी से उपलब्ध होते हैं. शाकाहारी खाने के ऑप्शन्स हर जगह मिल जाते हैं, जबकि अमेरिका में वेज फूड सीमित होता है. भारत में कोई जंक मेल नहीं आता, जबकि अमेरिका में हर दिन ढेरों बेकार के ईमेल इनबॉक्स भर देते हैं. यहां एंटीबायोटिक्स के साथ प्रोबायोटिक्स लेने की परंपरा है, जिससे पेट की सुरक्षा बनी रहती है.

Advertisement

MRP सिस्टम के चलते हर प्रोडक्ट पर अधिकतम खुदरा मूल्य छपा होता है, जिससे ठगी की संभावना नहीं रहती. साथ ही, भारत में फास्ट डिलीवरी ऐप्स की सुविधा है, जहां मिनटों में हर चीज की डिलीवरी होती है.

सोशल मीडिया पर बहस तेज
क्रिस्टन की लिस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने उनकी बातों से सहमति जताई, तो कुछ ने भारत की उन चुनौतियों का जिक्र किया, जिनका उन्होंने जिक्र नहीं किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement