
भारतीय टेनिस खिलाड़ी और पत्नी सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरों के बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है. मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुना है. मलिक ने खुद इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं. शादी की खबरें आते ही मानो सोशल मीडिया पर हलचल ही मच गई. वहीं इस बीच सानिया के साथ-साथ एक नाम और खूब चर्चा में है. वह है उमैर जसवाल. सवाल है कि ये उमर जसवाल कौन हैं और शोएब की शादी से उनका क्या लेना देना?
कौन हैं उमैर जसवाल?
दरअसल, सना जावेद की पहले एक शादी हो चुकी है. सना जावेद ने साल 2020 में सिंगर उमैर जसवाल से निकाह किया था. लेकिन सना-उमैर का रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाया और बीते साल दोनों ने तलाक ले लिया. उमैर जसवाल इस्लामाबाद के एक पाकिस्तानी अभिनेता, गायक-गीतकार और संगीत निर्माता भी हैं। वह रॉक बैंड क़यास के लीड सिंगर रहे हैं.
तलाक से पहले ही उमैर और सना ने अपने अपने सोशल मीडिया से एक दूसरे की तस्वीरें डिलीट कर दी थीं. सना जावेद पाकिस्तान के कई टीवी शो में नज़र आ चुकी हैं, ऐ मुश्त-ए-खाक़, डंक समेत अन्य उनके कई फेमस शो हैं. इसके अलावा वो कई म्यूज़िक वीडियो में भी दिख चुकी हैं.
'शोएब ने बिना तलाक की थी दूसरी शादी'
इधर, शोएब की बात करें तो शोएब ने सानिया से 2010 में शादी की थी. जिसके बाद आयशा सिद्दीकी ने सामने आकर सबको बताया था कि वह शोएब की पहली पत्नी हैं और बगैर तलाक दिए वो दूसरी शादी नहीं कर सकते. उस वक्त शोएब ने आयशा की बातों को नकार दिया था. लेकिन जब मामला बढ़ा तो उन्होंने आयशा से तलाक ले लिया था. शोएब ने सानिया से शादी के बाद पहली पत्नी आयशा से तलाक लिया था.
सानिया के पोस्ट में मिले तलाक के हिंट
सानिया से तलाक और शोएब और सना का शादी का एक संकेत सानिया के हालिया इंस्टा पोस्ट पर ही मिल गया था. बुधवार को ही सानिया मिर्जा ने एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की थी, इसमें सानिया ने लिखा था, 'शादी कठिन है. तलाक कठिन है. अपना कठिन चुनें. मोटापा कठिन है. फिट रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. कर्ज में डूबना कठिन है, आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है, अपना कठिन चुनें. कम्युनिकेशन कठिन है, कम्युनिकेशन न करना कठिन है. अपना कठिन चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा कठिन रहेगी. लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं'.