Advertisement

कार के बंपर में फंसा डॉग का सिर, अमृतसर पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू- VIDEO वायरल

अमृतसर पुलिस ने एक डॉग को रेस्क्यू किया है. उसका सिर कार के बंपर में फंस गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग पुलिस अधिकारी की खूब तारीफ कर रहे हैं.

पुलिस ने डॉग को रेस्क्यू किया (तस्वीर- ट्विटर) पुलिस ने डॉग को रेस्क्यू किया (तस्वीर- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि डॉग का सिर एक कार के बंपर में फंसा हुआ है. उसे रेस्क्यू करने के लिए अमृतसर पुलिस के एक अधिकारी ने बड़ी सावधानी बरती. उन्होंने डॉग का सिर बंपर से बाहर निकाला. इस वीडियो को अभी तक 8 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे लोग खूब रीट्वीट कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Advertisement

वीडियो को अमृतसर पुलिस के कमिश्नर के आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'एक दिल छू लेने वाला काम! इस घटना में एक डॉग कार के बंपर में फंस गया था. अमृतसर पुलिस के अधिकारी उसे बचाने के लिए आए. उन्होंने बहुत सावधानी बरतते हुए डॉग को सुरक्षित तरीके से बंपर से बाहर निकाल लिया और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की.'

पुलिस अधिकारी की तारीफ कर रहे लोग

इस वीडियो पर कमेंट कर लोग पुलिस अधिकारी के इस कार्य की काफी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'पुलिसकर्मी को सलाम... उनके प्रयास के लिए!' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ऐसे काम वर्दी को गौरवान्वित करते हैं. भगवान आपके अधिकारी को ऐसे दयालु कार्य करने के लिए आशीर्वाद दें.' 

कुछ यूजर्स ने जानवरों के प्रति दयालु रहने की बात कही. एक यूजर ने इस पर कहा, 'सभी जीवित प्राणियों के प्रति सहानुभूति सभी धर्मों और मानवता का आह्वान है. वाकई अच्छा काम किया है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'लोग जानवरों के प्रति क्रूर हैं, कानून को लोगों को जानवरों के प्रति दयालु होने के लिए जागरूक करना चाहिए और दूसरी ओर जानवरों के प्रति क्रूरता के लिए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement