
सोशल मीडिया पर एक आईपीओ की तेजी से चर्चा हो रही है. वजह है एक नया आईपीओ की तेजी जिसने सभी को चौंका दिया. दरअसल, सिर्फ दो बाइक शोरूम चलाने वाली छोटी सी कंपनी रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल ने ₹12 करोड़ का आईपीओ पेश किया था. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इसे 4800 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं.
आईपीओ पर जिस तरह से लोग टूट पड़े हैं, उसकी वजह साफ नजर नहीं आ रही है. सोशल मीडिया पर भी इस पर जमकर चर्चा हो रही है कि आखिर इस आईपीओ में ऐसा क्या था कि यह 400 गुना सब्सक्राइब हो गया. इन्हीं चर्चाओं और सवालों के बीच किसी को जसपाल भट्टी के शो 'फुल टेंशन' का एक एपिसोड याद आ गया, और उसने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिया. जसपाल भट्टी की 'फुल टेंशन' के एपिसोड की ये क्लिप वायरल है.
आइये जानते हैं इस वीडियो में क्या है.
वीडियो में जसपाल भट्टी एक गोलगप्पे वाले के पास अपने दोस्त के साथ आए हैं. गोलगप्पे का आर्डर दे रहे हैं. बातों-बातों में उससे बिजनेस बढ़ाने की बात करते हैं. साथ ही गोलगप्पे वाले को सलाह तुम अपनी इस गोलगप्पे की दुकान का आईपोओ लाओ. जसपाल भट्टी के शो में एक एपिसोड में आईपीओ की प्रक्रिया पर व्यंग्य किया गया था, जिसमें एक गोलगप्पे वाला कंपनी का आईपीओ लॉन्च कर देता है और फिर शेयरों की कीमत बढ़ाकर भारी मुनाफा कमाता है. यह क्लिप अब सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई है.
देखें वीडियो...
दरअसल अगर आप जसपाल भट्टी को नहीं जानते तो 90 के दशक में जसपाल भट्टी एक मशहूर एक्टर, कॉमिडियन थे. 'उल्टा पुल्टा' और 'फ्लॉप शो' इनके कई शो ने काफी लोकप्रियता बटोरी थी. दरअसल इनके कॉमेडी शो का अंदाज अलग होता था, हमेशा वो ऐसे ही मुद्दे उठाते जो समाज के ताजा हालत से जुड़े हो और उसको हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करते थे.
आईपीओ को लेकर ऐसी दीवानगी
आईपीओ को लेकर ऐसी दीवानगी पहले शायद ही देखने को मिली है, जैसी कि रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल कंपनी के इश्यू को मिली है. बता दें, ये कंपनी दिल्ली में दो बाइक शोरूम संचालित करती है और इसमें महज 8 कर्मचारी ही काम करते हैं. मार्केट से पैसे जुटाने के लिए इस कंपनी ने आपना आईपीओ 22 अगस्त को पेश किया था, जिसमें निवेशकों ने 26 अगस्त तक निवेश किया था. लेकिन इस आईपीओ में पैसे लगाने की होड़ सी मची नजर आई.
Resourceful Automobile IPO Size 11.99 करोड़ रुपये था, लेकिन ये अंतिम दिन तक 418 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड हुआ. कंपनी को 4768.88 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं. इनमें से रिटेल कैटेगरी में 2825.11 करोड़ रुपये, जबकि अन्य कैटेगरी में 1796.85 करोड़ रुपये की बोलियां शामिल हैं.