Advertisement

Anaconda ने ऐसा जकड़ा कि छटपटाने लगा मगरमच्छ, क्या रहा 'जंग' का अंजाम?

Anaconda And Crocodile Fight: नदी के किनारे एक मगरमच्छ और एनाकोंडा लड़ रहे थे. एनाकोंडा ने मगरमच्छ को चारों ओर से जकड़ा हुआ था. उसने अपनी मजबूत पकड़ बना रखी थी. 

Anaconda File Photo (Getty) Anaconda File Photo (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • एनाकोंडा और मगरमच्छ की लड़ाई
  • नदी किनारे लड़ रहे थे दोनों
  • फोटोग्राफर ने ली हैरतअंगेज तस्वीरें

एक फोटोग्राफर (Photographer) ने विशालकाय एनाकोंडा (Giant Anaconda) और मगरमच्छ (Crocodile) की तस्वीरों को कैमरे में कैद किया. लेकिन ये कोई सामान्य तस्वीर नहीं है. दरअसल, तस्वीरों (Photos) में एनाकोंडा और मगरमच्छ की लड़ाई कैद की गई थी. फोटोग्राफर ने नदी के किनारे दोनों के बीच चले करीब 40 मिनट के लंबे संघर्ष को अपने कैमरे में कैद कर लिया. आइए जानते हैं इस लड़ाई का क्या अंजाम रहा... 

Advertisement

'द सन यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के किम सुलिवन (Kim Sullivan) ने ब्राजील के कुइआबा नदी (Cuiaba River, Brazil) के किनारे मगरमच्छ और एनाकोंडा के बीच लड़ाई (Anaconda Crocodile Fight) की तस्वीरें लीं थीं. किम बीते महीने सितंबर में नदी के किनारे फोटोग्राफी के लिए गए थे. हालांकि, तब उन्हें अंदाजा भी नहीं था, वो कैमरे में कितनी हैरतअंगेज चीज कैद करने वाले हैं. 

किम सुलिवन का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में पहले कभी ऐसा नहीं देखा था. नदी के किनारे एक मगरमच्छ और एनाकोंडा लड़ रहे थे. एनाकोंडा ने मगरमच्छ को चारों ओर से जकड़ा हुआ था. उसने अपनी मजबूत पकड़ बना रखी थी. 

एक फोटोग्राफर के लिए ये घटना बेहद ही दिलचस्प थी. उसने इस पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर लिया. किम के मुताबिक, मेरी दिलचस्पी आखिर तक ये जानने में रही कि इस लड़ाई का अंत कैसे होगा. मैंने मगरमच्छ को एनाकोंडा के शिकंजे से छूटने में काफी संघर्ष करते देखा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- दो सिर और तीन आंखें, नवरात्रि में गाय ने दिया अनोखे बछड़े को जन्म, VIDEO

हालांकि, अंत में मगरमच्छ जमीन से पानी के अंदर चला जाता है. कुछ पल बाद जब अचानक से वो ऊपर आता है तो एनाकोंडा के शिकंजे से मुक्त था. एनाकोंडा भी पानी से बाहर जाता दिखा. 

बकौल किम, मगरमच्छ को शायद समझ आ गया था कि जमीन पर वो इस लड़ाई को नहीं जीत सकता है. इसीलिए वो किसी तरह पानी में उतर गया. कुछ देर के बाद जब वो पानी से बाहर आया से तो पूरी तरह आजाद था. दोनों के बीच लड़ाई भले ही बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई. लेकिन किम की तस्वीरों ने लोगों में रोमांच पैदा कर दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement