Advertisement

Anand Mahindra ने शेयर की कपल की अद्भुत 'प्रेम कहानी'! Video Viral

Mahindra Thar का एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो गया है. कई लोगों ने इस वीडियो पर Anand Mahindra की तारीफ की है.

Anand Mahindra (File Photo) और थार के विज्ञापन का स्नैपशॉट. Anand Mahindra (File Photo) और थार के विज्ञापन का स्नैपशॉट.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST
  • Mahindra Thar का एड वीडियो वायरल
  • यूजर्स ने किया रिएक्ट
  • गिफ्ट में मांग रहे गाड़ी

पहाड़, पहाड़ पर आग, आग के चक्कर लगाती SUV और हो गए फेरे. जी हां, महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के एक एड वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. इस वीडियो को खुद आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शेयर किया है. जिसने भी ये रोमांचक वीडियो देखा, दंग रह गया. कई लोगों ने इसे अद्भुत लव स्टोरी भी बताया है. ऐसा प्रतीत होता है कि कपल ने किसी ज्वालामुखी के पास SUV से चक्कर लगाया.

Advertisement

इस Ad Video की काफी लोग तारीफ भी कर रहे हैं. Mika Singh ने भी इस वीडियो को लेकर Anand Mahindra की तारीफ की है और बहुत शानदार फिल्म बताया है. कई अन्य लोगों ने इस वीडियो और थार की एक साथ तारीफ की है.

वहीं, कई ट्विटर यूजर्स ने मजेदार कमेन्ट्स भी किए हैं. कोई बेरोजगारी का हवाला देकर आनंद महिंद्रा से इस गाड़ी को गिफ्ट में मांग रहा है तो कोई RRB NTPC एग्जाम क्लियर होने पर इसे खरीदने की बात कर रहा है. Mahindra Thar के इस एड पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.

क्या है विज्ञापन में? 

दरअसल, Mahindra के एड में एक युवक और एक युवती पहाड़ पर अलग-अलग Thar गाड़ी चलाते हुए नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में 'मेरे सपनों की रानी...' सॉन्ग बज रहा है. पहाड़ की चोटी पर आग (ज्वालामुखी) जल रही है. युवक और युवती दोनों इसी आग के चक्कर लगाते हुए हैरतअंगेज तरीके से Thar चला रहे हैं. आखिर में दोनों रुकते हैं, युवक युवती को प्रपोज करते हुए कहता है- 'सोच क्या रही है, फेरे तो हो गए..'!

Advertisement

'लोगों ने गिफ्ट में मांगी Mahindra Thar'

जैसे ही आनंद महिंद्रा ने इस विज्ञापन को अपने ट्विटर (Anand Mahindra Tweet) अकाउंट से शेयर किया, कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर Tarun ने लिखा- 'मैंने अपनी मां से पूछा कि हमने अब तक कार क्यों नहीं खरीदी तो मेरी मां ने जवाब दिया कि मौजूदा आर्थिक स्थितियों के कारण हम कार नहीं खरीद सकते. प्लीज Anand Mahindra सर, क्या आप अपनी कंपनी से हमें एक कार देकर हमारी मदद कर सकते हैं?" 

एक अन्य यूजर @Amankumartiwa20 ने लिखा- "सर, मुझे Thar बहुत ही पसंद है. मैंने सोच रखा है कि जॉब लगते ही मेरी पहली गाड़ी थार होगी. बस अबकी बार RRB NTPC निकल जाए फिर तो थार ले ही लूंगा."

'ट्रैक्टर दिला दीजिए'

वहीं @SureshV57397522 नामक के यूजर ने कहा- "आनंद महिंद्रा जी मैं किसान पुत्र हूं और किसान का दूसरा पुत्र उसका ट्रैक्टर होता है. प्लीज, एक नया ट्रैक्टर गिफ्ट कर दो गरीब को. एक एजेंसी भी दे दीजिएगा ताकि आपकी तरह बिजनेसमैन बन सकूं."

यूजर @Yogiraazrakesh1 ने भी महिंद्रा से गाड़ी गिफ्ट में मांगी है. यूजर ने लिखा- "मैं गाड़ी चलाना भी जानता हूं मेरे पास ड्राइविंग लाइसेंस भी है, पर बड़ा दुर्भाग्य है कि मेरे पास अभी तक कोई भी गाड़ी नहीं है. अगर आपकी कृपा हो जाएगी तो एक गाड़ी मुझे भी मिल सकती है."

Advertisement

एक यूजर ने तो महिंद्रा से इलेक्ट्रिक थार बनाने की मांग कर डाली. उसका कहना है कि पेट्रोल-डीजल काफी महंगा हो रहा है. नौकरी भी नहीं है ऐसे में इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाना शुरू कर दीजिए.

वहीं @Ashoksa8696 ने लिखा- प्लीज महिंद्रा जी मुझे Bolero की बहुत जरूरत है, आप दिला दो. तमाम यूजर्स ने Mahindra Thar को अपनी ड्रीम कार बताया है.

@Yash67514050 कहते हैं- मेरा सपना है थार लेने का है, लेकिन अभी बजट में मारूति-800 भी नहीं है. 

गौरतलब है कि दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा अपने दिलचस्प ट्वीट के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बहुत बार ट्वीट के जरिए लोगों की मदद की है. हाल ही में महिंद्रा ने कर्नाटक के एक किसान, जिसका शोरूम में मजाक उड़ाया गया था, को लेकर ट्वीट किया था. उनका ये ट्वीट (Anand Mahindra Karnataka Farmer) काफी सुर्खियों में है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement