Advertisement

भारत की इस फोटो को देख Anand Mahindra हुए फिदा, बोले- 'अब जापान नहीं जा रहा...'

Anand Mahindra on Manipur: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Tweet) ने इस बार मणिपुर को लेकर एक ट्वीट किया है. उनका ये ट्वीट वायरल हो रहा है.

Anand Mahindra (Getty) Anand Mahindra (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • आनंद महिंद्रा ने शेयर की अपने ट्रैवल लिस्‍ट की जगह
  • ट्वीट हुआ वायरल, यूजर दे रहे कई रिएक्‍शन

Anand Mahindra Travel List: देश के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra ) ट्विटर पर खासा एक्टिव रहते हैं. महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra ) के ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) पर लोग भी नजर रखते हैं. आनंद महिंद्रा जो भी ट्विटर पर शेयर करते हैं. वह मिनटों में वायरल हो जाता है. आनंद महिंद्रा ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

दरअसल, आनंद महिंद्रा ने अपने ट्ववीट में अपनी ट्रैवल लिस्‍ट बताई. जिसमें उन्‍होंने बताया कि वह कहां जाना चाहते हैं. इसके बाद तो तमाम यूजर्स ने भी ट्वीट किया. पूरा मामला क्‍या है तो वह आपको समझा देते हैं.

Advertisement

दरअसल, ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया गया था जिसमें Cherry Blossom Season (चेरी ब्‍लॉसम सीजन ) को दिखाया गया है. इस ट्वीट में लिखा गया है कि ये चेरी ब्‍लॉसम जापान का नहीं है, बल्कि ये मणिपुर के माओ का है . 


इसी ट्ववीट पर आनंद महिंद्रा ने रीट्ववीट करते हुए लिखा, मैं अपनी ट्रैवल लिस्‍ट में बदलाव कर रहा हूं. उन्‍होंने अपने ट्वीट में जापान के चेरी ब्‍लॉसम सीजन पर क्रॉस का साइन बनाया और मणिपुर के चेरी ब्‍लॉसम सीजन पर राइट का क्लिक किया. यानि साफ है कि आनंद महिंद्रा ने अपनी ट्रैवल लिस्ट से जापान को हटा दिया है और मणिपुर जाने का मन बना लिया है. 



यूजर्स ने क्‍या कहा? 
कई यूजर्स ने इस पर आनंद मंहिंद्रा की तारीफ की, कुछ लोगों ने कहा आप आत्‍मनिर्भर टूरिज्‍म को प्रमोट कर रहे हैं. ये अच्‍छा है. वहीं कई यूजर्स ने तो भारत के दूसरे हिस्‍से के ऐसे ही नजारे के फोटो शेयर किए.  कुल मिलकार आनंद महिंद्रा को लोगों ने दूसरे ऑप्‍शन भी शेयर कर दिए. लोगों ने यहां आने के लिए उन्‍हें इन्‍वाइट भी कर दिया. 

Advertisement
 

वहीं एक यूजर ने लिखा कि अगर आपको ट्रैवल पाटर्नर चाहिए हो तो बताइएगा, मैं तैयार हूं. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि आप तो दोनों ही जगह जा सकते है. वहीं मणिपुर से जुड़े कई यूजर्स ने भी उनके इस ट्वीट की जमकर तारीफ की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement