Advertisement

न हाथ, न पैर... फर्राटे से जुगाड़ रिक्शा चला रहे शख्स को देख आनंद महिंद्रा ने दिया ये ऑफर

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा है कि इस वीडियो को देखकर वे अवाक रह गए हैं. ये जेंटलमैन शारीरिक चुनौतियों का सामना तो कर रहे हैं, लेकिन कुदरत ने उन्हें जो दिया है वो उससे ही खुश है और इसके लिए आभारी है. आनंद महिंद्रा ने इस शख्स के लिए नौकरी की पेशकश की है.

इस शख्स को देख कायल हुए आनंद महिंद्रा (वीडियो ग्रैब) इस शख्स को देख कायल हुए आनंद महिंद्रा (वीडियो ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST
  • बिना हाथ-पैरों वाले शख्स की हिम्मत देख चकित हुए आनंद महिंद्रा
  • महिंद्रा में नौकरी देने की पेशकश की, टीम पता लगा रही है ठिकाना
  • 5 साल से मॉडिफाइड रिक्शा चला रहा है शख्स

उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपनी दमदार मौजूदगी के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर उनकी पैनी निगाह रहती है. ऐसा ही एक वीडियो आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में बिना हाथ-पैरों का एक दिव्यांग शख्स एक मॉडिफाइड रिक्शा चला रहा है. इस वीडियो से आनंद महिंद्रा बेहद प्रभावित हैं. 

Advertisement

उद्योगपति महिंद्रा ने कहा है कि इस वीडियो को देखकर वे अवाक रह गए हैं. ये जेंटलमैन शारीरिक चुनौतियों का सामना तो कर रहे हैं, लेकिन कुदरत ने उन्हें जो दिया है वो उससे ही खुश है और इसके लिए आभारी है. आनंद महिंद्रा ने इस शख्स के लिए नौकरी की पेशकश की है. उन्होंने लोगों से कहा है कि वे इसके बारे में जानकारी जुटाने में मदद करें. 

1 मिनट 7 सेकेंड का ये वीडियो उम्मीदों का संचार करने वाला है. वीडियो में बिना हाथ-पैरों का ये शख्स सड़कों पर अपनी मॉडिफाइड रिक्शा को बड़े कॉन्फिडेंस में चला रहा है. इस शख्स से बात करे लोगों की आवाज सुनकर और गाड़ियों की आवाजाही देखकर ये लगता है कि ये शख्स दिल्ली में ही अपने रिक्शा को चला रहा है. 

Received this on my timeline today. Don’t know how old it is or where it’s from, but I’m awestruck by this gentleman who’s not just faced his disabilities but is GRATEFUL for what he has. Ram, can @Mahindralog_MLL make him a Business Associate for last mile delivery? pic.twitter.com/w3d63wEtvk

Advertisement
— anand mahindra (@anandmahindra) December 27, 2021

 

आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया, "ये वीडियो आज मेरी टाइमलाइन पर मिला. यह नहीं पता कि यह कितना पुराना है या यह कहां का है, लेकिन मैं इस सज्जन से चकित हूं, जिसने न केवल अपनी शारीरिक चुनौतियों का सामना किया है, बल्कि उसके पास जो कुछ है उसके लिए आभारी भी है." 

आगे उद्योगपति महिंद्रा ने Mahindra Logistics को टैग करते हुए कहा है कि क्या वे इस शख्स को महिंद्रा के लास्ट माइल डिलीवरी प्रोजेक्ट में बिजनेस एसोसिएट बना सकते हैं? 

वीडियो में ये व्यक्ति कहता है वो इस गाड़ी को 5 साल से चला रहा है. उसके घर में पत्नी के अलावा 2 छोटे बच्चे भी हैं. उसके पिता बूढ़े हो चुके हैं. परिवार की देखभाल और खर्च चलाने के लिए वो इस गाड़ी को चलाता है. 

Sir, I have seen him around South Delhi area Mehrauli. Don't know about his whereabouts, but have to acknowledge his courage.

— Krishna Kumar (@krishnakumarkkm) December 27, 2021

 

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए एक शख्स ने कहा है कि उसने इस शख्स को दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र महरौली के आसपास देखा है. लेकिन उसे इसके सही ठिकाने के बारे में नहीं पता है. आनंद महिंद्रा की टीम अब इस शख्स की तलाश करने में जुटी है. 

Advertisement

बता दें कि आनंद महिंद्रा के ट्विटर पर 86 लाख फॉलोअर हैं. कुछ दिन पहले भी उन्होंने जुगाड़ की गाड़ी चलाने वाले एक शख्स को बोलेरो देने की पेशकश की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement