
सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं. कुछ वीडियो की तारीफ होती है, तो कुछ की आलोचना, लेकिन व्यूज के मामले में ये वीडियो अक्सर टॉप पर रहते हैं. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली मेट्रो के कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें किसी का सीट के लिए झगड़ा होता है, तो कोई मेट्रो में गाना गाकर लोगों को परेशान करता है.
ऐसा ही एक ताज़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग आपस में लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं, वीडियो में एक शख्स दूसरे से कह रहा है-तू मामला खत्म करेगा की नहीं? जबकि कुछ लोग बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं. आखिर में लड़ाई इस पर खत्म होती है कि दोनों बाहर मिलेंगे.और झगड़े को बाहर ही खत्म करवाएंगे.
'दिल्ली मेट्रो में अब यह रोज का मामला हो गया है'
ये वीडियो @delhi.connection से शेयर किया गया है, जिसमें रिएक्शन की बाढ़ आ गई है.इस तरह के वीडियो पर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग इसे दिल्ली मेट्रो में आम बात मानते हैं, जबकि कुछ का कहना है कि ऐसे वीडियो को कब तक बर्दाश्त किया जाएगा. कई यूजर्स का मानना है कि ये वीडियो दिखाता है की समाज में कितना गुस्सा बढ़ गया है और किसी का कहना है की दिल्ली मेट्रो में अब यह रोज का मामला हो गया है. कोई न कोई हमेशा झगड़ते ही रहता है.
दिल्ली मेट्रो में अक्सर सीरियस लड़ाई-झगड़े के वीडियो वायरल हो जाते हैं. कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की और लड़का सीट के लिए झगड़ते दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का मेट्रो की सीट पर बैठा है और सामने खड़ी एक लड़की से बहस कर रहा है. लड़की काफी गुस्से में दिखाई दे रही है. कुछ ही देर में यह विवाद इतना बढ़ जाता है कि आसपास के यात्री भी इकट्ठा हो जाते हैं और दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ जाती है.