Advertisement

5 दिन में 2 बार एवरेस्ट पर चढ़ी, दो बच्चों की मां ने बनाया रिकॉर्ड

भारत की महिला पर्वतारोही अंशु ने रविवार सुबह 7.45 पर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी कर तिरंगा लहराया. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बन गई हैं.

अंशु जामसेन्पा अंशु जामसेन्पा
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

अरुणाचल प्रदेश की निवासी अंशु जामसेन्पा ने रिकॉर्ड पांचवीं बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर एक नया इतिहास रचा है. एवरेस्ट शिखर सम्मेलन एसोसिएशन के महासचिव लाखपा रांगडू शेरपा ने एवरेस्ट के बेस कैंप से रविवार सुबह इसकी घोषणा की.

भारत की महिला पर्वतारोही अंशु ने रविवार सुबह 7.45 पर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी कर तिरंगा लहराया . वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बन गई हैं.

Advertisement

इसके अलावा अंशु ने पांच दिनों के भीतर दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की. उन्होंने इससे पहले 16 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की चढ़ाई चौथी बार पूरी की थी.

'ड्रीम हिमालया एडवेंचर' के प्रबंधन निदेशक दावा एस लामा ने भी अंशु की इस उपलब्धि की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि अंशु ने पांच दिनों के भीतर दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

दो बच्चों की मां अंशु ने मई 2011 में दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी और इसके बाद 18 मई 2013 को उन्होंने तीसरी बार फिर इसे फतह किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement