Advertisement

बर्फ खोदकर वैज्ञानिकों ने खोज निकाली 'दूसरी दुनिया'!

बर्फ से ढके अंटार्कटिका महादेश में वैज्ञानिकों ने एक चौंका देने वाली चीज की खोज की है. बर्फीले सहत के 500 मीटर नीचे उन्हें एक 'नई दुनिया' मिली है. इसके फोटोज भी सामने आए हैं.

जलीय जीवन से भरपूर है अंटार्कटिका की 'नई दुनिया' (Credit- प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images) जलीय जीवन से भरपूर है अंटार्कटिका की 'नई दुनिया' (Credit- प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST
  • क्लाइमेट चेंज को लेकर रिसर्च कर रहे थे वैज्ञानिक
  • बर्फ के अंदर मिला एक इकोसिस्टम

अंटार्कटिका में बर्फ के नीचे दबी की एक 'नई दुनिया' मिली है. यह वहां के बर्फीले सतह से बस 500 मीटर नीचे है. दरअसल, बर्फ से ढके अंटार्कटिका में वैज्ञानिकों ने एक विशाल महल जैसा गुफा खोज निकाला है. जो जलीय जीवन से भरपूर है.

अंटार्कटिका में न्यूजीलैंड से रिसर्चर्स की एक टीम गई थी. यहां उन्हें National Institute of Water and Atmospherics (Niwa) और Geological and Nuclear Sciences के हिस्से के तौर पर भेजा गया था. वहां क्लाइमेट चेंज की वजह से पिघलती बर्फ में इस नदी के रोल के बारे में पता लगाने को कहा गया था.

Advertisement

इस नई दुनिया में Amphipods सहित कई तरह के जीव मौजूद दिखे. यह lobsters, crabs, और mites फैमली के जानवर हैं. जब वे लोग बर्फीले सतह के नीचे ड्रिल करते हुए नदी के पास पहुंचे तो उनके कैमरे में छोटे-छोटे Amphipods दिखे.

Niwa के क्रेग स्टीवंस ने कहा- थोड़ी देर के लिए हमें लगा कि कैमरा खराब हो गया है, लेकिन जब फोकस ठीक हुआ तो हमने आर्थ्रोपोड्स की झुंड को नोटिस किया. हमलोगों ने अंटार्कटिका के दूसरे हिस्सों में भी एक्सपेरिमेंट किया था, लेकिन इस बार हमें बहुत सरप्राइज मिले.

क्रेग ने आगे कहा- हम इतने एक्साइटेड इसलिए हैं क्योंकि हमारे इक्विपमेंट्स के आस-पास उन्हें तैरता देखना यह जाहिर करता है कि वहां साफतौर पर एक इंपॉर्टेंट इकोसिस्टम है.

इस नदी को पहली बार प्रोजेक्ट के लीड साइंटिस्ट, Te Herenga Waka Victoria University of Wellington के हू होर्गन ने खोजा था. तब वह बर्फीली सतह के सैटेलाइट इमेज पर स्टडी कर रहे थे. 

Advertisement

होर्गन ने तब कहा था कि वैज्ञानिकों को अंटार्कटिका के बर्फ के नीचे छुपे झीलों और नदियों के बारे में पहले से ही पता था. लेकिन कभी इनका डायरेक्ट सर्वे नहीं हुआ था. उन्होंने कहा- इस नदी की खोज उस रहस्यमय दुनिया में पहला कदम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement