Advertisement

गर्लफ्रेंड को सबसे बड़े सरप्राइज की थी उम्मीद, बॉयफ्रेंड ने यूं दिया झटका!

कपल (Couple) पेरिस में एफिल टॉवर के पास खड़े होकर एन्जॉय कर रहे थे. इस दौरान लड़का अचानक से लड़की के सामने घुटने पर बैठ जाता है. ये देखते ही लड़की खुश हो जाती है. उसे लगता है कि बॉयफ्रेंड उसे प्रपोज (Boyfriend Propose) करने वाला है.

सांकेतिक फ़ोटो सांकेतिक फ़ोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • एफिल टॉवर के सामने खड़े थे कपल
  • अचानक लड़की के सामने घुटने पर बैठ गया लड़का

एक लड़की को उस वक्त झटका लगा जब वह अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend And Girlfriend) के साथ पेरिस में एफिल टॉवर (Eiffel Tower) के पास खड़ी थी. लेकिन इसी वक्त एक फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीर कैमरे में कैद कर ली. यहां तक तो ठीक था लेकिन उस तस्वीर में ऐसा कुछ कैद हो गया, जिसके चलते लड़की झेंप गई. 

दरअसल, कपल एफिल टॉवर के पास खड़े होकर एन्जॉय कर रहे थे. इस दौरान लड़का अचानक से लड़की के सामने घुटने पर बैठ जाता है. ये देखते ही लड़की खुश हो जाती है. उसे लगता है कि बॉयफ्रेंड उसे प्रपोज (Boyfriend Propose) करने वाला है. लेकिन अगले ही पल उसे पता चलता है कि वो गलत थी.

Advertisement

द सन न्यूज के मुताबिक, लड़की के सामने घुटने पर बैठकर लड़का उसे प्रपोज नहीं बल्कि अपने जूते के फीतों को बांध रहा था. इस दौरान लड़की को लगा वो उसे प्रपोज करने वाला है. 

फ़ोटो क्रेडिट: Reddit

हालांकि, जैसे लड़की को पता कि उसका बॉयफ्रेंड जूते के फीते बांध रहा है, वो झेंप जाती है और अपने हाथों को मुंह पर रख लेती है. लेकिन इससे भी बड़ी बात तो ये हुई कि इस पल को एक फोटोग्राफर ने कैमरे में कैद कर लिया. 
 
इस फ़ोटो को रेडिट (Reddit) पर शेयर किया गया है, जिसमें पेरिस में छुट्टियां बिताने गए कपल की एफिल टावर के सामने की तस्वीर है. कपल की ये तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें घुटने पर एक लड़का बैठा है और सामने एक लड़की 'हैरान मुद्रा' में खड़ी है. 

Advertisement

फ़ोटो पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिया. किसी ने कहा लड़की का दिल टूटने पर उन्हें खेद है तो किसी ने उसके साथ हमदर्दी जताई. एक यूजर ने कहा कि कृपया जूते बांधने से पहले लड़की से दूर हो जाएं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement