Advertisement

Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर को मिले ये 4 बड़े तोहफे, देखिए तस्वीरें और VIDEO

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. देशभर में लोग इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. भक्तों ने राम मंदिर के लिए कुछ खास तोहफे भी भेजे हैं. जिनके वीडियो सामने आए.

राम मंदिर को तोहफे में दी गईं खास चीजें (तस्वीर- सोशल मीडिया) राम मंदिर को तोहफे में दी गईं खास चीजें (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस खास मौके पर देशभर में दिवाली जैसा जश्न मन रहा है. भक्त देश और विदेश से मंदिर के लिए तोहफे भेज रहे हैं. यहां हम आज ऐसे वीडियो और तस्वीरें देखने वाले हैं, जिनमें आप भक्तों द्वारा मंदिर को भेजे गए इन खास तोहफों को देख सकते हैं. 

Advertisement

1. 108 फुट लंबी धूपबत्ती

गुजरात के वडोदरा में राम मंदिर के लिए 108 फुट लंबी धूपबत्ती बनाई गई. इसका वजन 3500 किलोग्राम है. इसे बनाने में छह महीने का वक्त लग गया. इसकी लागत पांच लाख रुपये आई. राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह से पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महंत नृत्य गोपाल दास ने धूप जलाई.

इसे गाय के गोबर, घी, सार, जड़ी-बूटियों और फूलों के अर्क का उपयोग करके तैयार किया गया है. इसके एक महीने से अधिक समय तक जलने की उम्मीद है. ऐसा दावा है कि इसकी खुशबू 50 किलोमीटर तक पहुंचेगी.

2. राम मंदिर की थीम वाला हार

सूरत के एक हीरा व्यापारी ने 5000 अमेरिकी हीरों और 2 किलो चांदी का उपयोग करके राम मंदिर की थीम पर एक हार बनाया है.

Advertisement
राम मंदिर की थीम वाला हार (तस्वीर- ANI/X)

40 कारीगरों ने 35 दिनों में इसका डिजाइन पूरा किया. रसेश ज्वेल्स के निदेशक कौशिक काकाड़िया ने एएनआई को बताया कि ये हार किसी 'व्यावसायिक उद्देश्य' के लिए नहीं बना है, बल्कि वो इसे राम मंदिर को उपहार में देना चाहते हैं.

3. 1265 किलोग्राम का लड्डू

हैदराबाद के रहने वाले एक शख्स ने अयोध्या राम मंदिर में चढ़ाने के लिए एक लड्डू तैयार किया. इसका वजन 1265 किलोग्राम है.

मंदिर को तोहफे में दिया गया लड्डू (तस्वीर- ANI/X)

4. श्री राम मंदिर वाली रेशम की चादर

विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने श्री राम मंदिर को दर्शाती रेशम की चादर मंदिर के यजमान अनिल मिश्रा को सौंपी. उन्होंने कहा कि यह चादर तमिलनाडु के एक रेशम निर्माता ने बनाई है.

इसके साथ ही कुमार ने शुद्ध केसर भी दिया, जो उन्हें कश्मीर के लोगों ने उपहार के तौर पर दिया था. तीसरी चीज जो उन्होंने दी, वो है, अफगानिस्तान से कुभा (काबुल) नदी का पानी, इसे दो लोगों ने मंदिर के लिए तोहफे के तौर पर भेजा था. 

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे. उनके अलावा अलग अलग क्षेत्रों से भी लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement