Advertisement

'वो रो रहा था, मुझे सोना था...', बच्चे को सुलाने के लिए मां ने दूध में मिलाया ड्रग, और फिर...

एक टीनएजर मां ने अपने बच्चे को सुलाने के लिए उसके दूध मेें फार्मूला मिल्क में फेंटेनाइल (एक प्रकार का ड्रग) मिला दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई. मां का कहना है कि उसे लगा था वह कुकीन है और इससे बच्चा बस सो जाएगा.

मां ने दूध में बच्चे को दिया ड्रग मां ने दूध में बच्चे को दिया ड्रग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक 9 महीने के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. बच्चे की मां ने कथित तौर पर उसके फार्मूला मिल्क में फेंटेनाइल (एक प्रकार का ड्रग) मिला दिया था. पुलिस ने बताया कि बच्चा 26 जून को कैलाहन के एक घर में बेहोश पाया गया था. नासाउ काउंटी शेरिफ बिल लीपर के अनुसार, डिप्टी ने सीपीआर के जरिए बच्चे को पुनर्जीवित करने की कोशिश की, लेकिन बाद में जैक्सनविले के एक अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई. बच्चे की 17 वर्षीय माँ ने शुरू में जांचकर्ताओं से कहा कि उसे कुछ भी पता नहीं  कि क्या हुआ था, लेकिन अगले कुछ हफ्तों में पूरा मामला खुला तो पुलिस हैरान रह गई.

Advertisement

बच्चे के दूध में था 10 लोगों को मौत देने लायक फेंटेनाइल

बच्चे के शव की जांच से पता चला कि उसके शरीर में 10 लोगों को मौत देने लायक पर्याप्त फेंटेनाइल था. मंगलवार को पूछताछ के दौरान, माँ ने कबूल किया कि वह थकी हुई थी और जिस दिन बच्चे की मृत्यु हुई, उस दिन वह थोड़ा सोना चाहती थी जबकि बच्चा रो रहा था, इसलिए उसने बच्चे को सुलाने के लिए ऐसा किया था.

'मुझे लगा ये सिर्फ कोकीन है और बच्चा सो जाएगा' 

महिला ने माना कि उसने फिर एक बोतल में फॉर्मूला और फेंटेनाइल (जिसे वह कोकीन समझ रही थी) का मिक्स भर दिया, लेकिन बाद में वह फेंटेनाइल निकला. उसने कहा- मुझे लगा ये सिर्फ कोकीन है और बच्चा इससे सो जाएगा. 

'कौन माँ ऐसा करेगी? ये जरूर बीमार है'

Advertisement

मामले को लेकक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शेरिफ ने मामले पर डरावनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा "ऐसा कौन करता है? कौन माँ ऐसा करेगी? यह सामान्य नहीं है. यह महिला बीमार है. यह मेरी कल्पना से परे है कि एक मां अपने बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकती है, इस भयानक घातक दवा के कारण किसी को भी अपनी जान नहीं जानी चाहिए, खासकर मासूम बच्चों की.''

प्रतिबंधित ड्रग रखने का आरोप 

मां, जिसका नाम जारी नहीं किया जा रहा है, पर हत्या और प्रतिबंधित ड्रग रखने का आरोप लगाया गया है. मामले की जांच नासाउ काउंटी शेरिफ कार्यालय और फ्लोरिडा के बच्चों और परिवारों के विभाग द्वारा की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement