Advertisement

घर में पड़ी थी महिला के पिता की राख... बेटा आया और खा गया!

एक बच्चे की मां जब कुछ देर के लिए किसी काम उसे छोड़कर छत पर गई, तो बच्चे ने ऐसा काम कर दिया, जिसे देख मां अवाक रह गई. दरअसल, वह घर में रखे अपने नाना की राख खा रहा था.

जब बच्चा खा गया नाना जी की राख (फोटो - Meta AI) जब बच्चा खा गया नाना जी की राख (फोटो - Meta AI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

ब्रिटेन के लिंकनशायर की एक मां जब अपने लिविंग रूम में पहुंची तो अपने एक साल के बेटे को अपने नाना की अस्थियों को खाते हुए देखा. ये देख उसके होश उड़ गए और वह शर्मिंदा भी हो गई. 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिकटॉक पर भी डाला गया है. महिला नताशा एमेनी ने कैटर्स न्यूज सर्विस को बताया कि मैं अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रही हूं. लिंकन निवासी महिला कुछ मिनटों के लिए कपड़े धोने के लिए छत पर गई थीं. जब वह वापस लौटी, तो उसने अपने बेटे को राख में लिपटा हुआ देखा. 

Advertisement

अनजाने में बच्चा खा गया नाना की राख
इसके बाद उसे एहसास हुआ, उसने अनजाने में उसके पिता के अवशेष खा लिए थे. मुझे यह समझने में एक पल लगा कि यह वास्तव में मेरे पिता की राख थी. एमेनी ने कहा कि मैंने तुरंत उस घटना का वीडियो बना लिया.

सोशल मीडिया पर डाले गए क्लिप का कैप्शन है -जब आपका बेटा आपके पिता को खा जाए. महिला ने बताया कि मेरा बेटा इस बात से अनजान था कि वह जिस चीज को अपने शरीर में लपेटे हुए है और मुंह में भी ले रहा है. वह उसके नाना जी की राख है. 

ज्वालामुखी विस्फोट में बच्चे सर्वाइवल की तरह दिख रहा था बच्चा
वीडियो में बच्चा ज्वालामुखी विस्फोट से बचे व्यक्ति की तरह अपने कपड़ों और चेहरे पर राख लगाए सोफे के चारों ओर टहलता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद कैमरा एक खाली सजावटी फूलदान की ओर जाता है जिसका ऊपरी हिस्सा हटा हुआ है और उसके चारों ओर उसके नाना जी की राख बिखरी हुई है.

Advertisement

शेल्फ के सबसे ऊपरी खाने में रखा था कलश
क्लिप में एमेनी यह कहते हुए रो रही है कि मेरे बेटे ने मेरे पिता की राख खा ली है. उन्हें यह घटना इसलिए हैरान करने वाली लगी, क्योंकि उन्होंने कलश को सबसे ऊपरी शेल्फ पर रखा था, जहां उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उनका बच्चा उस तक पहुंच पाएगा - लेकिन वह पूरी तरह गलत थीं.

राख खाने के बाद बच्चे पर नहीं हुआ बुरा असर
एमेनी ने कहा कि बच्चे ने पहले कभी भी कलश में कोई रुचि नहीं दिखाई थी, जबकि वह उसकी पूरी जिंदगी वहीं पर था. शुक्र है कि  उसके इस भयानक भोजन से कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ. जब मां ने डॉक्टरों से सलाह मांगी, तो उन्होंने उसे पानी देने को कहा, और कहा कि वह ठीक हो जाएगा.

'इस घटना को देख पापा भी हंस रहे होंगे'
मां ने कहा कि ये घटना देख मेरे पिता भी हंस रहे होंगे. वह निश्चित रूप से हंस रहे होंगे; हम सभी को थोड़ा-बहुत डार्क ह्यूमर पसंद है. इस पोस्ट पर कई मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. टिकटॉक पर एक यूजर ने लिखा -  कृपया कहें कि यह एक अप्रैल फूल का मजाक है! इस पर एमेनी ने जवाब दिया -काश ऐसा होता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement