
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना खूब ट्रेंड कर रहा है. यह गाना छोटे बच्चों का है. इस गाने ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) भी बना डाला है. 13 जनवरी को YouTube के इतिहास में यह गाना 10 अरब बार देखा जाने वाला पहला वीडियो बन गया है.
'न्यूयॉर्क टाइम्स' के अनुसार, साउथ कोरियाई एजुकेशनल एंटरटेनमेंट फर्म Pinkfong द्वारा बनाए गए ‘बेबी शार्क' गाने को कोरियाई-अमेरिकी सिंगर होप सेगोइन ने अपनी आवाज दी है. यह गाना साल 2016 में रिलीज किया गया था. नवंबर 2021 में इस गाने को 7.04 अरब बार देखा जा चुका था. यह उस समय ही यह YouTube पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया था.
इस गाने को बच्चे बेहद पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर यह गाना खूब ट्रेंड कर रहा है. YouTube पर इस वीडियो को 3 करोड़ 30 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
@Pinkfong ट्विटर अकाउंट पर इस गाने को लेकर ट्वीट भी किया गया है. इसमें लिखा है, ''हमारे इस गाने को Youtube पर 10 अरब बार देखा गया है. इस गाने ने इतिहास रच दिया है.'' यहां कई लोगों ने इस गाने को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा, ''आउटस्टैंडिंग. अद्भुत.'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''बहुत ही शानदार.'' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ''लाजवाब.''
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Luis Fonsi रैगेटन लैटिन पॉप सॉन्ग Despacito है. इस सॉन्ग को प्लेटफॉर्म पर जनवरी 2017 में पब्लिश किया गया था. इस वीडियो को अब तक 7.70 बिलियन व्यूज हो चुके हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Johny Johny Yes Papa सॉन्ग है. ये एक चिल्ड्रन सॉन्ग है. इसे साल 2016 में पब्लिश किया गया था अब तक इसे 6.10 बिलियन बार देखा जा चुका है.