Advertisement

Big Size Baby: खुद से दोगुनी उम्र के बच्चों के बराबर हुआ मासूम, पहन रहा 4 साल के बड़े भाई के कपड़े

इस बच्चे का वजन इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि वह खुद से दोगुनी उम्र के बच्चों के कपड़े पहन रहा है. इस वक्त उसका वजन 14 किलो पहुंच चुका है. इससे उसकी मां को चिंता होने लगी.

तेजी से बढ़ रहा बच्चे का साइज (तस्वीर- Caters) तेजी से बढ़ रहा बच्चे का साइज (तस्वीर- Caters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

एक महिला ने अपने बच्चे के साइज को लेकर हैरानी जताई है. बच्चा इतनी तेजी से बड़ा हो रहा है कि पूरा परिवार टेंशन में है. महिला का कहना है कि पैदा होने के कुछ वक्त बाद ही वो अपने 4 साल के बड़े भाई के कपड़े पहनने लगा. अब ये बच्चा 1.5 साल हो गया है और खुद से दोगुनी उम्र के बच्चों के साइज वाले कपड़े पहन रहा है. इसका नाम जेलेन एशर रिचर्ड रखा गया है. 

Advertisement

जेलेन की 31 साल की मां सलित्जा रिचर्ड को शुरुआत में अपने बच्चे के स्वास्थ्य की चिंता सता रही थी. वो बेहद कम समय में ही तेजी से बड़ा हो रहा है. जब वो छह महीने का हुआ तो उसे 12-18 महीने के बच्चों के साइज के कपड़े फिट आने लगे. ये परिवार अमेरिका के टेक्सास में रहता है. सलित्जा पेशे से एक एथलीट ट्रेनर हैं.

तेजी से बढ़ रहा वजन

सलित्जा हैरान इसलिए हैं क्योंकि जब जेलेन पैदा हुआ था, तब उसका वजन 3.6 किलो था. लेकिन वाबजूद इसके वो सामान्य बच्चों से अलग है. उनका कहना है कि जब भी वो उसकी डॉक्टर के पास जाती हैं, तो वो हैरान हो जाती है. वो हर बार पूछती है कि क्या आप सही बच्चे को ही लाई हैं. वो हर बार अपनी उम्र से काफी बड़ा दिखता है. 

Advertisement

हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि किसी तरह की दिक्कत नहीं है. बच्चा एकदम हेल्दी है. जेलेन की मां ने कहा कि अभी उनका बेटा 1.5 साल का है और उसका बड़ा भाई 4 साल का. बावजूद इसके दोनों एक ही साइज के कपड़े पहनते हैं. इस वक्त जेलेन 14 किलो का हो गया है जबकि उसका बड़ा भाई 14.5 किलो का है. अपने अधिक वजन की वजह से जेलेन काफी देरी से चलना शुरू कर पाया है. वहीं लोग उसे लेकर तरह तरह के कमेंट करते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement