Advertisement

13 साल के बच्चे ने अपनी ही मां को दी दर्दनाक मौत, कैमरे में कैद हुआ डरावना मंजर

फ्लोरिडा में एक 13 साल के बच्चे ने अपनी मां की जान ले ली. नमियामी-डेड डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय द्वारा जारी की गई एक भयानक ब्लैक एंड व्हाइट फुटेज में डेरेक रोजा को 12 अक्टूबर की रात को अपने बिस्तर पर अपनी 39 वर्षीय मां इरीना गार्सिया पर चाकू मारते हुए देखा गया.

फोटो- Miami-Dade District Attorney's Office फोटो- Miami-Dade District Attorney's Office
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

एक लड़के ने अपनी मां के साथ वो किया है, जिसे कोई सोच भी नहीं सकता. उसने अपनी मां पर चाकू से वार किए.  फ्लोरिडा में एक 13 साल के बच्चे ने बिस्तर पर सो रही अपनी ही मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. सामने आए हत्या के सीसीटीवी फुटेज को देखकर रूह कांप जा रही है.

नमियामी-डेड डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी की गई एक भयानक ब्लैक एंड व्हाइट फुटेज में डेरेक रोजा को 12 अक्टूबर की रात को अपने बिस्तर पर अपनी 39 वर्षीय मां इरीना गार्सिया पर चाकू मारते हुए देखा गया. इसमें रात 11 बजे का समय भी दिख रहा है. हत्या के बाद रोजा ने खुद पुलिस को फोन किया और हत्या की बात बताई.

Advertisement
फोटो- Miami-Dade District Attorney's Office

इतना ही नहीं बल्कि उसने मां की हत्या के बाद अपने दोस्त को अपनी खून से सने हाथों वाली सेल्फी भी भेजी. हालांकि, रोजा ने ये सब क्यों किया ये बिल्कुल भी साफ नहीं हो सका है.

हत्या के वक्त रोजा की सिर्फ 14 दिन की बहन मां के पास ही अपने पालने में सोई हुई थी. उसने हत्या के बाद पुलिस को फोन करके बताया कि उसने मां की जान ले ली है और मां की हत्या के बाद अब वह आत्महत्या करने जा रहा है. हालांकि, उसने कहा कि वह खुद को मारना नहीं चाहता था. पिछले हफ्ते, यह तय करने के लिए सुनवाई हुई थी कि क्या उसे एडल्ट जेल में रखा जाए? फिलहाल उसे जुविनाइल फैसिलिटी में रखा जा रहा है . 

फोटो- Miami-Dade District Attorney's Office

 
रोजा के पड़ोसी उसकी गिरफ्तारी से हैरान है. उन्होंने उसे और उसके परिवार को खुशहाल बताया. उन्होंने कहा कि वह कभी भी हिंसक नहीं लगा. मामले में आगे की सुनवाई और फैसला सुनाया जाना अभी बाकी है.

Advertisement

बता दें कि ऐसा एक मामला पहले भी आया था जहां 23 साल की सिडनी पॉवेल को अपनी मां की हत्या का दोषी पाया गया है. उसकी मां ब्रेंडा पॉवेल 50 साल की थीं. वो एक हेल्थ केयर वर्कर के तौर पर काम करती थीं.

सिडनी को मालूम हो गया था कि उसकी मां इस बात के बारे में जान गई हैं कि उसे (सिडनी को) कॉलेज से निकाल दिया गया है. समिट काउंटी अभियोजक के कार्यालय के अनुसार, 'मार्च, 2020 में सिडनी ने ब्रेंडा के सिर पर फ्राइंग पैन से हमला किया. फिर उसने अपनी मां की गर्दन पर 30 बार चाकू मारा और उनकी हत्या कर दी.'  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement