Advertisement

बोरीवली से बाहर मिल, सब दादागिरी... यूट्यूबर ने 'तौबा- तौबा' पर बनाया वीडियो, विक्की कौशल ने किया कमेंट

विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' के प्रमोशन में जुटे हुए है. इस बीच विराज घेलानी (instagram@viraj_ghelani) नाम के एक यूट्यूबर ने गाने 'तौबा- तौबा' पर विक्की के फेमस डांस स्टेप को लेकर फनी रैंट वीडियो बनाया है. इसपर विक्की ने मजेदार कमेंट भी किया है.

फोटो- instagram@viraj_ghelani फोटो- instagram@viraj_ghelani
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' के प्रमोशन में जुटे हुए है. इस बीच फिल्म में उनका गाना 'तौबा- तौबा' और उसपर विकी का हुक स्टेप भी खूब वायरल है. इसी के चलते सोशल मीडिया पर 'तौबा- तौबा' चैलेंज भी ट्रेंड में है जिसमें लोग विक्की के डांस स्टेप को कॉपी कर रहे हैं. वहीं हाल में विराज घेलानी (instagram@viraj_ghelani) नाम के एक यूट्यूबर ने जब इसपर एक फनी रैंट वीडियो बनाया तो वह वायरल हो गया.

Advertisement

'मंगेतर दिन भर विकी के बारे में बात करती है'

विराज के इस वीडियो में वो किसी गुण्डे की तरह एक चेयर पर बैठे हैं और उनके आसपास कुछ चमचे दिख रहे हैं. विराज कहते हैं- मुझे लड़के लोगों को मैसेज आता है कि उनके घर का बहु बेटियां पूरा दिन विकी का तौबा- तौबा डांस देखती रहती हैं. मेरी मंगेतर दिन भर विक्की के बारे में बात कर रही है. मेरी मां भी तेरे बारे में बात करती है और ये क्या स्टेप है? इसके चक्कर में मेरे चार लड़के हॉस्पिटल गए मेरे. 

'हम लड़कों को भी खूब डांस आता है लेकिन...'

विराज आगे कहते हैं- हम लड़कों को भी खूब डांस आता है लेकिन एक 'ब्रो कोड' होता है जिसे हमलोग तोड़ते नहीं हैं, वरना हम लोग भी ऐसे डांस करके लड़की पटा सकते हैं. फिर भी दूसरों का सोचते हैं हम लोग. फिर वह फनी अंदाज में विक्की को ऐसे शानदार डांस न करने के लिए वॉर्निंग भी देते हैं. फिल्म करो लेकर ऐसा डांस नहीं. दो महीने में एक गाना निकालता है और सारी लड़कियां फ्लैट. ऐसे अच्छा लगता है क्या? इतने में विराज के पास खड़े उनके एक साथी का फोन बज जाता है और रिंगटोन भी तौबा- तौबा ही होती है और फिर विराज बल्ला लेकर उसे पीटने दौड़ पड़ते हैं.

Advertisement

'बाहर मिल, सारी दादागिरी निकल जाएगी' 

कुल मिलाकर वीडियो में अनोखे ही अंदाज में गाने और विकी के डांस की तारीफ की गई है. अब वीडियो वायरल हुआ तो विक्की ने भी इसपर कमेंट किया. उन्होंने भी मजे लेते हुए लिखा- 'बोरीवली में बैठकर क्या बात कर रहा है... बाहर आकर मिल... एक हुक स्टेप दूंगा, सारी दादागिरी निकल जाएगी.' कमेंट के साथ ही विक्की ने एक प्यारा इमोजी भी बनाया है. 

लोगों को वीडियो को साथ - साथ विक्की की कमेंट भी खूब मजेदार लगा. पोस्ट पर ढेरों शानदार कमेंट आए. एक यूजर ने लिखा- विक्की भाई के बारे में कुछ मत बोलो. एक अन्य ने लिखा- गजब का वीडियो बनाया है भाई, मजाक- मजाक में विक्की को ही धमका दिया.कई लोगों ने वीडियो पर इमोजी बनाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement