Advertisement

बेवकूफों जैसे नाच के दिखाओ और..., बेकरी ने कस्टमर के लिए रखा खास ऑफर

एक बेकरी ने अपने ग्राहकों के लिए जो ऑफर जारी किया वह चर्चित हो गया. ये कोशिश सिर्फ उनके कस्टमर्स को ही पसंद नहीं आई बल्कि उनका ये आइडिया तो सोशल मीडिया पर छा गया.

बेकरी का अनोखा ऑफर बेकरी का अनोखा ऑफर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

आमतौर पर लोग किसी कैफे या रेस्टोरेंट में पैसे देकर खाना खाते हैं. लेकिन हाल में एक बेकरी ने अपने आउटलेट में मजेदार ऑफर शुरू किया. ये ऑफर एक दिन के लिए था. इसको लेकर जो कुछ भी हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और चर्चाओं में आ गया. 

नाचते हुए आओ और...

दरअसल, इंग्लैंड के रेडलेट कस्बे में  में Bagels and Schmear नाम की इस बेकरी ने अपनी दुकान के बाहर एक पोस्टर लगाया जिसपर लिखा था- बेवकूफों जैसे नाचते हुए आओ और हमें पसंद आया तो फ्री में बेगल चिप्स पाओ. मजा तो तब आया जब लोगों ने इस ऑफर को गंभीरता से लिया और बारी- बारी अजीब सा डांस करते हुए बेकरी के अंदर आए. ये मजेदार नजारा दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गया. वायरल हुए वीडियो में कोई रोबोट के अंदाज में नाचता दिखा तो कोई अपने नन्हें बच्चे के साथ.

Advertisement

सोशल मीडिया पर छाया आइडिया

दरअसल बेकरी की मालिक फ्रेंसेस्का को मार्केटिंग का ये जबरदस्त आइडिया आया था. इस सब के बाद बेकरी की ओर से एक शानदार मैसेज जारी किया गया. इसमें लिखा था- आप सब का धन्यवाद, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं. फ्रेंसेस्का की ये कोशिश सिर्फ उनके कस्टमर्स को ही पसंद नहीं आई बल्कि उनका ये आइडिया तो सोशल मीडिया पर छा गया और लोग इससे जुड़े वीडियो पर शानदार कमेंट भी करने लगे. 

ऐसे शुरू हुई थी बेकरी

कमेंट में एक यूजर ने लिखा- मुझे ये आइडिया काफी पसंद आया. मैं इसे अपनी बेकरी में भी लागू करूंगा और आपको क्रेडिट जरूर दूंगा. बता दें कि इस बेकरी की वेबसाइट के अनुसार इसकी मालिक फ्रेंसेस्का को बेकरी खोलने का आइडिया तब आया जब कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान उनका बेगल चिप्स खाने का मन हुआ. 
 
रेगुलर कस्टमर को दिया सरप्राइज

Advertisement

कई बार रेस्टोरेंट अपने कस्टमर के लिए ऐसी खास चीजें करते रहते हैं. कुछ समय पहले आयरलैंड के Grangecon Kitchen ने अपने एक लॉयल कस्टमर के लिए जो किया वह शानदार था. कैफे की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने अपने लॉयल कस्टमर जॉन को खूबसूरत सरप्राइज दिया. दरअसल जॉन रोजाना ब्रेकफास्ट में जो प्लैटर ऑर्डर करते थे, कैफे ने उस प्लैटर का नाम अपने मेन्यू में बदलकर जॉन्स ब्रेकफास्ट कर दिया. ऐसे में जब जॉन एक बार फिर कैफे में पहुंचे और नाश्ता ऑर्डर करने चले तो मेन्यू में अपना नाम देखकर हैरान रह गए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement