Advertisement

लग्जरी ब्रांड ने निकाला टेप जैसे ब्रेसलेट, कीमत जानकर हैरान लोग, बोले- हद हो गई

लग्जरी ब्रांड बैलेंसियागा ने हाल में एक टेप जैसा दिखने वाला ब्रेसलेट लॉन्च किया है. इस अजीब ब्रेसलेट को इस महीने की शुरुआत में पेरिस फैशन वीक के फ़ॉल/विंटर 2024 कलेक्शन के दौरान लॉन्च किया गया था.

फोटो- twitter@justepicthings फोटो- twitter@justepicthings
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

हाई-एंड फैशन ब्रांड अपने प्रोडक्ट्स को लेकर अजीब आइडिया के लिए जाने जाते हैं. कई बार ये आइडिया इतने अनोखे होते हैं कि समझ ही नहीं आते. इस बार, लक्जरी फैशन ब्रांड Balenciaga भी ऐसे ही कारण से चर्चा में है. ब्रांड ने एक ऐसा ब्रेसलेट लॉन्च किया है जो बिल्कुल टेप जैसा दिखता है. ये पूरी तरह से एक टेप रोल लग रहा है. बस इसके नीचे बैलेंसियागा का लोगो है.
 
इस अजीब ब्रेसलेट को इस महीने की शुरुआत में पेरिस फैशन वीक के फ़ॉल/विंटर 2024 कलेक्शन के दौरान लॉन्च किया गया था. चर्चा सबसे पहले तब बढ़ी जब मीडिया ब्रांड हाईस्नोबिटी ने एक टिकटॉक क्लिप और इंस्टाग्राम रील अपलोड की और इसके बारें में बताया.

Advertisement

इस प्रोडक्ट ने इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया है और लोग इसको लेकर खूब मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, बैलेंसियागा ने लग्जरी के नाम पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है. एक ब्रेसलेट जो बिलकुल टेप जैसा है उसकी कीमत 4,000 डॉलर (3.30 लाख रुपये) है, यह बिल्कुल पागलपन है.

कई लोगों मे मजे लेते हुए लिखा- ऐसे तो हम भी घर की चीजों से उठाकर लग्जरी ब्रांड के लिए डिजाइन बना देंगे. एक यूजर ने कहा- ये पूरी प्रोडक्ट ही मजाक है. आइटम फिलहाल कंपनी साइट पर बिक्री के लिए लिस्टेड नहीं है. Balenciaga ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह टेप ब्रेसलेट के लिए कितना शुल्क लेगा, लेकिन कुछ फैशन इंफ्लूएंसर्स ने कहा है कि इसकी कीमत $4,400 (3,66,649 रुपये) तक हो सकती है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले, Balenciaga ने तौलिया स्कर्ट लॉन्च किया था और इसकी कीमत 77 हजार रुपये रखी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement