Advertisement

शादी के दिन दुल्हन ने चलाया ऐसा बल्ला, चीखते हुए जमीन पर गिरा दूल्हा...

ये घटना दुल्हन की बहन के कैमरे में कैद हो गई. उसने वेडिंग (Wedding) में हुई इस घटना का वीडियो TikTok पर शेयर कर दिया. जहां इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

सांकेतिक फोटो (Getty) सांकेतिक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST
  • शादी के दौरान गेम खेलते हुए हादसा
  • दूल्हा पहुंच गया अस्पताल

एक कपल (Couple) अपनी शादी के दौरान राउंडर्स गेम (Rounders Game) खेल रहा था. लेकिन तभी उनके साथ एक हादसा हो गया. हादसा ऐसा कि दूल्हा मुश्किल में पड़ गया. ये सब देखकर दूल्हा-दुल्हन (Groom And Bride) के साथ वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

दरअसल, ये घटना ब्रिटेन के कोर्नवॉल के एक होटल (Carlyon Bay Hotel) में हुई. जहां एक कपल ने अपनी शादी में कुछ अलग करने के लिए राउंडर्स गेम खेलने का प्लान किया. राउंडर्स गेम करीब-करीब क्रिकेट जैसा ही होता है, जिसमें एक शख्स बल्ले से गेंद को मारता है. लेकिन इस गेम में दुल्हन (Bride) ने ऐसा शॉट मारा कि दूल्हे के होश उड़ गए. 

Advertisement

हुआ यूं कि दूल्हे मैट चेस्टरफ़ील्ड (Matt Chesterfield) ने दुल्हन सारा चेस्टरफ़ील्ड (Sarah Chesterfield) को गेंद फेंकी. इस पर सारा ने इतनी जोर से शॉट मारा कि गेंद सीधे मैट के प्राइवेट पार्ट में जा लगी. गेंद लगते ही वह चीखते हुए जमीन पर गिर पड़ा. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है. उसे कुछ समय बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.  

'मिरर यूके' के मुताबिक, ये घटना 25 सितंबर की है, जिसका वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है. जिसमें देखा जा सकता है कि दुल्हन के शॉट मारते ही दूल्हा जमीन पर गिर पड़ता है, हालांकि, उस वक्त किसी को पता नहीं चलता कि आखिर में हुआ क्या है. लेकिन जब दूल्हा चिल्लाने लगता है तो लोग उसकी ओर दौड़ते हैं. 

Advertisement

घटना दुल्हन की बहन के कैमरे में कैद हो गई थी. उसने वेडिंग (Wedding) में हुई इस घटना का वीडियो TikTok पर शेयर कर दिया. जहां इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement