Advertisement

अचानक सुनाई दी तेज आवाज... आसमान से घर पर गिरा 'आग का गोला'!

कुछ लोगों ने 'बास्केटबॉल की तरह जलती चीज' आसमान से धरती पर गिरने का दावा किया है. कहा जा रहा है कि यह उल्‍कापिंड था, इसकी वजह से एक घर जल गया. घर में मौजूद कुत्‍ता भी मारा गया. अधिकारी यह जांचने की कोशिश कर रहे हैं कि वाकई आग लगने की वजह आसमान से गिरा उल्‍का था या कुछ और...

बास्केटबॉल की तरह जलती हुई चीज आसमान से धरती पर गिरने का लोगों ने किया दावा (प्रतीकात्‍मक फोटो/ पिक्‍साबे) बास्केटबॉल की तरह जलती हुई चीज आसमान से धरती पर गिरने का लोगों ने किया दावा (प्रतीकात्‍मक फोटो/ पिक्‍साबे)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

आसमान से धरती पर 'आग का गोला' आ गिरा. यह गोला एक घर पर गिरा. घर तबाह हो गया. ये मामला कैलिफोर्निया (अमेरिका) का है. माना जा रहा है कि आग का ये गोला उल्कापिंड (Meteor) था. प्रत्‍यक्षदर्शियों ने इसे 'बास्केटबॉल की तरह जलती चीज' बताया.

NBC News की रिपोर्ट के मुताबिक, डस्टिन प्रोक्‍टिका, शुक्रवार को दो कुत्‍तों के साथ नेवादा काउंटी में मौजूद घर में थे. तभी उन्‍होंने एक जोरदार धमाकेदार आवाज सुनी. डस्टिन शांत इलाके में रहते हैं, ऐसे में इस आवाज ने उन्‍हें चौंका दिया. 

Advertisement

डस्टिन ने KCRA से बातचीत में कहा कि जैसे ही वह पोर्च के बाहर निकले उन्‍हें धुएं की दुर्गंध महसूस हुई, दूर देखने पर एक जगह आग में घिरी हुई थी. यह घटना पिछले सप्ताह की है.  

CAL FIRE Nevada-Yuba-Placer Unit ने इस घटना के बारे में ट्वीट भी किया. आगजनी की इस घटना के बारे में बताया गया कि शुक्रवार शाम 7:26 मिनट पर पेन वैली फायर डिपार्टमेंट को एंगेलब्राइट डैम रोड पर मौजूद एक घर में आग लगने की जानकारी मिली थी. करीब चार घंटे की मशक्‍कत के बाद इस आग पर काबू पा लिया गया.

 

NBC NEWS की रिपोर्ट में बताया गया है कि आगजनी में एक कुत्‍ते की जलने से मौत हो गई. यह कुत्‍ता घर के अंदर ही मौजूद था. इस घटना में ट्रेलर और पिकअप ट्रक भी जलकर खाक हो गए.

Advertisement

इस मामले में अधिकारी यह जांचने की कोशिश कर रहे हैं कि क्‍या वाकई आग लगने की वजह आसमान से गिरा उल्‍का था या कुछ और? फायर कैप्‍टन क्‍लेटन थॉमस ने कहा कि आग लगने की यह अहम वजह हो सकती है. हालांकि, यह कहना बहुत ही जल्‍दबाजी होगा. थॉमस ने कहा कि जब यह घटना घटी तो कई लोग फायर डिपार्टमेंट के पास आए और उन्‍होंने इस बात का दावा किया कि उल्‍का इलाके में गिरा है. हालांकि, हमें कोई ऐसा व्‍यक्ति या वीडियो नहीं मिला है, जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि यह उसी घर के ऊपर गिरा, जहां आग लगी थी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement