
सी-व्यू वाला घर एक महंगा शौक है. हर किसी के सपनों में यह शुमार होता है कि काश कोई ऐसा आशियाना हो, जिसके सामने खुला आसमान हो और समंदर हो. लेकिन क्या हो जब यही खासियत इस आशियाने को ही ले डूबे?
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जहां ऐसे आशियाने का सपना समंदर की तेज लहरों ने बिखेर दिया और उस घर को बहा ले गईं.
दरअसल, यह घटना 16 अगस्त को अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में हुई, जहां अर्नेस्टो तूफान की वजह से 3 करोड़ रुपए की कीमत वाला घर समंदर के आगोश में समा गया. इसका वीडियो अब सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
वायरल वीडियो में दिखाया गया कि रोडांथे में 23214, कॉर्बिना ड्राइव पर 1973 में बना यह घर पलक झपकते ही गिर गया. इसके बाद घर को लहरों के साथ बहते हुए देखा गया, जब तेज समुद्री लहरें किनारे से टकराई.
आलीशान था ये घर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @CollinRugg ने इसे शेयर किया. शेयर करते हुए उन्होंने लिखा नॉर्थ कैरोलिना के आउटर बैंक्स पर समुद्र तट के सामने बना घर अटलांटिक महासागर में गिर गया. यह घटना अटलांटिक में तट से टकराए तूफान अर्नेस्टो की वजह से हुई. ये बहुत ही दर्दनाक है इस घर को इसके मालिक ने 2018 में इस 4 बेड, 2 बाथ वाले घर को $339,000( लगभग 3 करोड़) में खरीदा था. यह घर 1973 में बना था.
सोशल मीडिया पर क्या आए रिएक्शन
14 मिलियन से अधिक व्यूज के साथ, इस वीडियो पर कई रिएक्शन भी सामने आए. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा की ऐसी जगह पर घर बनाना एक बेवकूफी भरा फैसला लगता है. किसी ने कहा नार्थ नॉर्थ कैरोलिना में समंदर में तूफान आना आम बात है, जिसने भी घर लिया होगा उसको इसका अंदाजा होगा. लेकिन जब तक वो घर पर रहा होगा उसे एक खूबसूरत नजारा तो मिलता ही होगा.