Advertisement

Video: भालू ने पहले कार को किया चेक, फिर दरवाजा खोलकर आराम से अंदर बैठ गया

इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक भालू को पार्किंग में खड़ी कार का दरवाजा खोलकर अंदर बैठते देखा जा सकता है. अब तक इसे 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

भालू ने कार का दरवाजा खोला (सोशल मीडिया ग्रैब) भालू ने कार का दरवाजा खोला (सोशल मीडिया ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. वैसे तो आजकल लोग कंटेंट क्रिएट कर वायरल होने की तरकीब में जुटे रहते हैं. लेकिन, कभी-कभी कुछ रीयल लाइफ की ऐसी घटनाएं होती हैं, जो लोगों का बरबस अपनी ओर ध्यान खींच लेती है. ऐस ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है. 

इस वीडियो में  एक भालू की करतूत दिखाई गई है. किसी ने दूर से इस वीडियो को बनाया है. यह वायरल वीडियो को 2.5 करोड़ बार देखा गया है. आखिर ऐसा क्या है कि इसने इतने सारे लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. भालू के करतब तो लोगों ने खूब देखे होंगे, लेकिन असल में इनकी गतिविधियां कैसी होती है, ये इस वीडियो में दिखाया गया है. 

Advertisement

2.5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो
 25 मिलियन बार देखे गए इस वीडियो में  एक काला भालू सड़क किनारे खड़ी कार का दरवाजा आराम से खोलता है और अंदर घुसकर बैठ जाता है, फिर दरवाजा भी बंद कर लेता है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @nevene2020 नाम के हैंडल ने शेयर किया है. वीडियो में एक भालू आराम से खड़ी कार के पास जाता है, बिना किसी प्रयास के दरवाजा खोलता है और अंदर कूदकर बैठ जाता है, जैसे कि वह कार का मालिक हो.

वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एक भालू सड़क पर टहलते हुए पार्क की हुई कारों के पास आता है. इसके बाद वह कारों को चेक करने लगता है और देखता है कि किस कार का दरवाजा खुल पाता है. एक के बाद एक वह कारों को इसी तरह चेक करता है. 

Advertisement

हंसकर कार के अंदर घुस गया भालू 
अंत में एक कार के निरीक्षण के बाद आराम से उसकी पिछली सीट का दरवाजा खोल लेता है. फइर अंदर जाकर बैठ जाता है. यह सबकु भालू बिना किसी प्रयास के करता है. इस दृश्य को रिकॉर्ड कर रहे दर्शक जोर से हंसने  और चिल्लाने लगते हैं और बोलते हैं- अरे, अरे, यह मेरी कार है. क्लिप पर एक टेक्स्ट में कहा गया है कि वह जिस तरह से वह मुस्कुराया, अंदर कूदा और जल्दी से दरवाजा बंद कर दिया. इसे देखकर लगता है कि उसने निश्चित रूप से पहले भी ऐसा किया  होगा.  वीडियो को अब तक 25 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement