Advertisement

बिकिनी में खेती करने जाती है ये महिला किसान, बोली- जो मर्जी वो पहनूंगी

एक महिला किसान बिकिनी पहनने की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई. लेकिन, इस महिला किसान ने भी ट्रोल को करारा जवाब दिया. महिला खुद को 'द बिकिनी फार्मर' कहती है. टिकटॉक पर बेहद पॉपुलर इस महिला किसान के कई वीडियोज वायरल हो चुके हैं और लाखों फैन्स भी हैं.

बिकिनी पहनकर लोगों के निशाने पर आई महिला किसान (Credit: the_fancy_farmer / TikTok ) बिकिनी पहनकर लोगों के निशाने पर आई महिला किसान (Credit: the_fancy_farmer / TikTok )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

एक महिला सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है जो अपने अकाउंट्स से लगातार खेती करते हुए तस्वीरें शेयर करती हैं. खेती करने की कई फोटोज में महिला बिकनी पहने दिखती हैं जिसकी वजह से कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. लेकिन महिला किसान ने ट्रोल पर पलटवार किया और कहा कि उसकी जैसी मर्जी होगी वह वैसे कपड़े पहनेगी.

Advertisement

महिला खुद को द बिकिनी फार्मर (The Bikini Farmer) कहती हैं. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. वह अपने वीडियोज में रोजाना की जिंदगी से जुड़ी चीजें शेयर करती हैं. वो टिकटॉक पर @the_fancy_farmer यूजरनेम से अपने वीडियोज शेयर करती है. 

एक वीडियो में वह काले रंग की बिकिनी पहने हुए घोड़े के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कमेंट सेक्‍शन में एक शख्‍स ने लिखा- आप पूरा दिन खेत में बिकिनी पहनकर बिताती हो? दूसरे शख्‍स ने लिखा- आप इतने भड़काऊ कपड़े क्‍यों पहनती हो?

लेकिन, महिला किसान ने इन सारे ट्रोल को जवाब देते हुए कहा- मुझे लगता है कि लड़कियों को अपनी इच्‍छानुसार कपड़े पहनने चाहिए. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि दूसरे उन्‍हें किस तरह देखते हैं.

महिला किसान ने एक दूसरे वीडियो में कहा- जब तक वह घर से बाहर नहीं निकलेंगी, ब्रा नहीं पहनेंगी. इस बात पर आप लोग क्‍या सोचते हैं? वीडियो में वह कहती हैं कि हमें पुराने समय में लौटना चाहिए. कुछ यूजर्स उनके 'No Bra' आइडिया को सपोर्ट किया तो कुछ ने उनकी आलोचना की. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement