Advertisement

हर महीने 73,000 डॉलर कमाता था ये भिखारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुबई में नगर पालिका निरीक्षकों ने हाल ही में प्रतिमाह करीब 2,70,000 दिरहम (करीब 73,500 डॉलर) कमाने वाले एक भिखारी को पकड़ा.

दुबई में भिखारियों के खिलाफ अभियान दुबई में भिखारियों के खिलाफ अभियान
संदीप कुमार सिंह
  • दुबई,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

दुबई में नगर पालिका निरीक्षकों ने हाल ही में प्रतिमाह करीब 2,70,000 दिरहम (करीब 73,500 डॉलर) कमाने वाले एक भिखारी को पकड़ा. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई नगर पालिका के मार्केट सेक्शन के प्रमुख फैजल अल बदियावी ने एक बयान में कहा कि इस साल की पहली तिमाही में 59 भिखारियों को गिरफ्तार किया गया.

ये गिरफ्तारियां नगर पालिका द्वारा अमीरात की पुलिस के साथ मिलकर चलाए गए एक अभियान का हिस्सा हैं. इसका मकसद दुबई में भीख मांगना रोकना है.

Advertisement

अल बदियावी ने बताया, 'कुछ भिखारियों के पास से पासपोर्ट और व्यापार तथा टूरिस्ट वीजे भी मिले.' उन्होंने कहा, 'अभियान के दौरान हमने पाया कि अधिकांश भिखारी देश में तीन माह के वीजा के साथ कानूनी रूप से दाखिल हुए थे. उन्होंने ऐसा देश में रहकर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए किया.'

कार्रवाई में एक भिखारी के प्रतिमाह करीब 73,500 डॉलर कमाने की बात सामने आई. अल बदियावी ने कहा, 'जुमे के रोज ज्यादा कमाई होती है. इस दिन भिखारी मस्जिदों के सामने लाइन में खड़े रहते हैं.'

इनपुट...IANS.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement