
टीचर और स्टूडेंट के बीच एक इमोशनल रिश्ता होता है. इसकी कड़ी सिर्फ क्लासरूम या स्कूल तक सीमित नहीं रहती, बल्कि यह रिश्ते जिंदगी के मोड़ों पर भी याद आते हैं. इंसान अपनी लाइफ के उतार-चढ़ाव में कहीं न कहीं अपने टीचर को जरूर याद करता है.
कुछ ऐसी ही इमोशन को दिखाता एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो बेंगलुरु के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी का है.
यह वीडियो बेंगलुरु के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी का है, जहां एक टीचर के रिटायरमेंट के दिन स्टूडेंट्स ने उनके लिए कुछ खास करने की ठानी. उन्होंने अपने फेयरवेल को यादगार बनाने के लिए एक प्रैंक प्लान किया, जिसे अब लाखों लोग देख चुके हैं.
इंस्टाग्राम यूजर Monsy द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लासरूम में अचानक एक झगड़ा शुरू हो जाता है. टीचर तुरंत बीच-बचाव करने पहुंचते हैं, लेकिन जैसे ही वे स्थिति संभालने लगते हैं, उन्हें एक सरप्राइज पार्टी का सामना करना पड़ता है.
देखें वायरल वीडियो
'ये प्यार की सबसे बड़ी निशानी'
छात्रों का यह अनोखा अंदाज देख सोशल मीडिया यूजर्स इमोशनल हो गए. किसी ने लिखा कि ऐसे टीचर्स को कोई भूल नहीं सकता! तो वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि टीचर के लिए सबसे बड़ा इनाम उनके स्टूडेंट्स का प्यार होता है.
यह वीडियो यह साबित करता है कि एक अच्छा टीचर सिर्फ पढ़ाने तक सीमित नहीं होता, बल्कि वह अपने स्टूडेंट्स की यादों में हमेशा जिंदा रहता है
सोशल मीडिया पर इमोशनल हुए यूजर्स
वीडियो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा एक अच्छा टीचर सिर्फ पढ़ाने तक सीमित नहीं होता, बल्कि वह अपने स्टूडेंट्स की यादों में हमेशा जिंदा रहता है तो वहीं, दूसरे ने कहा कि कॉलेज का आखिरी दिन हमेशा इमोशनल होता है. एक यूजर ने लिखा कि टीचर के लिए सबसे बड़ा इनाम वही प्यार होता है, जो स्टूडेंट्स उन्हें देते हैं!