Advertisement

अभी 1 करोड़ से ज्यादा है परिवार की कमाई... अब नौकरी ना मिलने से परेशान! महिला ने सुनाया अपना दर्द

बेंगलुरु में लाखों की सैलरी पा रहा एक शख्स गुड़गांव में जॉब ढूंढ रहा है. लेकिन, यहां ठीक-ठाक सैलरी की जॉब नहीं मिल पा रही है. इस वजह से उसे काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. अब उसकी पत्नी ने अपने परिवार की इस परेशानी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

गुड़गांव में नहीं मिल रही अच्छी सैलरी वाली जॉब (फोटो - Meta AI) गुड़गांव में नहीं मिल रही अच्छी सैलरी वाली जॉब (फोटो - Meta AI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

बेंगलुरु की एक महिला ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने पति की गुड़गांव में उच्च वेतन वाली नौकरी खोजने की जद्दोजहद को शेयर किया है. छह साल से विवाहित इस कपल को करियर और पारिवारिक दायित्वों के कारण महीनों से अलग रहना पड़ रहा है.

महिला ने इस स्थिति से निपटने के लिए लोगों से सुझाव मांगे, जिसके बाद उनकी पोस्ट वायरल हो गई और इसने करियर और पारिवारिक जीवन के संतुलन से जुड़ी चुनौतियों को उजागर किया.

Advertisement

करियर और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच फंसा दंपति
शादी के बाद यह जोड़ा बेंगलुरु में बस गया, जहां पति के करियर को अच्छी गति मिली और दोनों की कुल मासिक आय करीब 5 लाख रुपये हो गई. 2022 में, महिला ने अपनी नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू किया और अक्सर काम के सिलसिले में यात्रा करने लगीं. इस दौरान उनके पति का वेतन 5 लाख रुपये प्रति माह हो गया, जिससे आर्थिक स्थिरता बनी रही.

हालांकि, 2024 में उनके घर नन्हे मेहमान के आने के बाद, लगातार यात्रा करना मुश्किल हो गया, और परिवार ने गुड़गांव में शिफ्ट होने पर विचार किया, ताकि काम और पारिवारिक जीवन के बीच संतुलन बना रहे. लेकिन कई कोशिशों और नेटवर्किंग के बावजूद, पति को गुड़गांव में अच्छी सैलरी वाली नौकरी नहीं मिल पा रही है.

Advertisement

गुड़गांव या बेंगलुरु: परिवार के लिए सही फैसला क्या हो?
महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए बताया कि बेंगलुरु और गुड़गांव की सैलरी में अंतर उनके लिए बड़ा सवाल बन गया है. उनके बच्चे को एक अभिभावक का साथ लगातार नहीं मिल पा रहा है, जिससे यह दंपति दो कठिन फैसलों के बीच उलझा हुआ है—क्या उन्हें बेंगलुरु वापस जाकर पति के करियर को प्राथमिकता देनी चाहिए, या फिर पति को कम सैलरी वाली नौकरी स्वीकार कर गुड़गांव में बस जाना चाहिए?

महिला को क्या मिली सलाह 
महिला की पोस्ट पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आईं. कई लोगों ने इस समय जॉब मार्केट में सीनियर रोल्स के लिए मौजूद चुनौतियों की ओर इशारा किया और कहा कि फैसला परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखकर लेना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि सालाना 1 करोड़ रुपये कमाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है, खासकर बेंगलुरु में, और गुड़गांव जाने से वैसा ही अवसर मिलना तय नहीं है

.यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वहीं, एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया कि महिला को अपने बिजनेस के संचालन को बेहतर तरीके से मैनेज करने पर ध्यान देना चाहिए, जैसे किसी मैनेजर की नियुक्ति कर देना या काम का कुछ हिस्सा दूसरों को सौंपकर यात्रा की जरूरत को कम करना.

Advertisement

कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि सिर्फ शहर की पसंद के कारण एक अच्छे करियर को छोड़ना सही नहीं होगा. कुछ ने मजाकिया लहजे में इस आर्थिक स्थिति से जुड़ी चिंताओं पर ईर्ष्या भी जताई. वहीं, अन्य यूजर्स ने व्यावहारिक सुझाव दिए, जैसे—काम और परिवार के बीच संतुलन बनाने के तरीके तलाशना, बिना करियर को खतरे में डाले सही निर्णय लेना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement