Advertisement

'शाहरुख की पिक्चर की दीवानगी...', मूवी हॉल में ये क्या करने लगा शख्स, फोटो वायरल

बेंगलुरु के एक मूवी हॉल में कुछ ऐसा देखने को मिला जो बिल्कुल आम नहीं है. यहां ऑफिस के बीच एक शख्स शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' देखने पहुंच गया. लेकिन इस दौरान उसने जो किया उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

फोटो- सोशल मीडिया फोटो- सोशल मीडिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

बेंगलुरु की कॉर्पोरेट लाइफ से लेकर ऑटोवाले तक किसी न किसी न बात को लेकर चर्चाओं में आ जाते हैं. ताजा मामला यहां के एक मूवी हॉल का है जिसमें शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' देखने पहुंचा एक शख्स कुछ ऐसा करता दिखा कि लोग हैरान रह गए.

मूवी हॉल में ये क्या करने लगा शख्स?
 
शुक्रवार को, @neelangana नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. इसमें एक व्यक्ति मूवी हाल में लैपटॉप लिए बैठा था और दफ्तर का काम कर रहा था. महिला ने इसके में लिखा है “जब #जवान का फर्स्ट शो जरूरी हो लेकिन लाइफ #पीकबेंगलुरु है. बैंगलोर INOX में ये देखा गया. इस तस्वीर को कैप्चर करने में किसी भी ईमेल या टीम सत्र को नुकसान नहीं पहुँचाया गया.”

Advertisement

'शाहरुख की पिक्चर की दीवानगी'

पोस्ट पर कमेंट्स की झड़ी लग गई, कई यूजर्स ने चिंता जाहिर की कि थिएटर में लैपटॉप का उपयोग दूसरों के देखने के डिस्टर्ब कर सकता है. एक यूजर ने जवाब दिया, “क्या आपने शिकायत की?. एक अन्य यूजर ने लिखा-  मैं हाइब्रिड वर्क मॉडल की सराहना करता हूं, कितना सही आइडिया है. एक व्यक्ति ने कमेंट किया- 'शाहरुख की पिक्चर की दीवानगी…'

'वर्क फ्रॉम होम का बोलबाला है! लेकिन...'

एक अन्य यूजर ने लिखा, "केवल बेंगलुरु ही नहीं बल्कि पूरे भारत में वर्क फ्रॉम होम का बोलबाला है! लेकिन हॉल में ऑफिस काम करना ठीक नहीं. एक और यूजर ने लिखा- ठीक है इतना भी प्रेशर नहीं लेना था काम का.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement