Advertisement

IND vs PAK मैच के दौरान महिला ने ऑर्डर की इतनी बिरयानी, Swiggy ने कहा- हम भी खाने आएं क्या?

बंगलूरु की एक महिला ने शनिवार को इंडिया पाकिस्तान मेैच के दौरान 62 प्लेट बिरयानी का ऑर्डर देकर स्विगी को ही हैरान कर दिया. स्विगी ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा हम भी खाने आएं क्या.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

कई बार लोग फिल्म या क्रकेट मैच देखते हुए बेहतर इंज्वाय करने के लिए बाहर से पसंदीदा खाना मांगाते हैं. लेकिन कितना? 2-4 या 10 प्लेट. लेकिन एक महिला ने तो हद ही कर दी. उसने स्विगी से बिरयानी ऑर्डर की तो स्विगी भी हैरान रह गया. 

महिला ने ऑर्डर की 62 बिरयानी

महिला ने लगभग 62 बिरयानी ऑर्डर की थी. जी हां आपने सही पढ़ा. 2 सितंबर को, भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित एशिया कप 2023 क्रिकेट मैच श्रीलंका के कैंडी में पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. हालाँकि, दुर्भाग्य से लगातार बारिश के कारण मैच को बीच में ही रोक दिया गया, जिसके कारण मैच रद्द हो गया. बेंगलुरु की एक महिला के लिए यह थोड़ा निराशाजनक रहा क्योंकि उसने मैच के दौरान स्विगी पर 62 बिरयानी का ऑर्डर दिया था.  

Advertisement

पार्टी दे रहे हैं, हम भी आ जाएं क्या

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के लिए भी ये ऑर्डर काफी बड़ा और आश्चर्यजनक था. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके बारे में लोगों को बताया. पोस्ट में लिखा है, "बेंगलुरु से किसी ने अभी-अभी 62 बिरयानी का ऑर्डर दिया है? आप कौन हैं? वास्तव में आप कहां हैं? क्या आप #INDvsPAK मैच देखने की पार्टी की मेजबानी कर रहे हैं? क्या मैं आ सकता हूं?"

इस पोस्ट पर कई रिएक्शन आए. एक यूजर ने लिखा- मैं हूं जिसने ऑर्डर किया है, आइये स्वागत है. एक अन्य ने लिखा - मैच तो रद्द हो गया बिरयानी का पैसे वेस्ट. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- जिसने भी ऑर्डर किया होगा वह सदियों का भूखा लगता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement