Advertisement

अच्छा काम किया तो ये जिलाधिकारी एक दिन के लिए देंगे अपनी कुर्सी

जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर नौ बजे से 11 बजे तक जनता की समस्याएं सुनेंगे और समाधान के लिए आदेश दे सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

शाहजहांपुर के जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान तथा विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिये एक अनूठी पेशकश करते हुए उत्कृष्ट योगदान करने वाली टीम के नेतृत्वकर्ता को एक दिन के लिये अपनी कुर्सी सौंपने का ऐलान किया है.

भाषा के मुताबिक, जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने जिले में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने तथा अन्य विभिन्न विकास कार्यों के सिलसिले में महाविद्यालयों के स्तर पर टीमें बनवाई हैं. जिस टीम का काम सबसे अच्छा होगा, उसके अगुवा को एक दिन के लिए जिलाधिकारी की कुर्सी दे दी जाएगी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि एक दिन के जिलाधिकारी उनकी सीट पर बैठकर पूर्वाह्न नौ बजे से 11 बजे तक जनता की समस्याएं सुनेंगे और समाधान के लिये आदेश देंगे. उसके बाद वह विद्यालयों तथा गांवों का निरीक्षण भी करेंगे. हालांकि उन्हें कोई वित्तीय अधिकार नहीं रहेगा. इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी खुद भी रहेंगे.

जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने जिले के सभी महाविद्यालयों में एक-एक टीम बनाने को कहा है. ये टीमें स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई कराएंगी. गांव में विकास कार्यों के लिये पड़े धन से कितना ज्यादा से ज्यादा काम कराया जा सकता है, उसका खाका भी ये टीमें पेश करेंगी. इसके अलावा गांवों में लोगों को शौचालयों का ही प्रयोग करने के लिये प्रेरित करेगी. साथ ही स्कूलों में रंगाई-पुताई तथा फर्नीचर, मध्याह्न भोजन, पोशाक तथा कॉपी-किताबों के वितरण की स्थिति के बारे में रिपोर्ट देंगे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि वह उन रिपोर्ट के आधार पर अधिकारियों की टीम को गांवों में भेजेंगे, जो वास्तविक स्थिति का जायजा लेगी. इस काम में करीब 15 दिन लगेंगे. जिस टीम का काम सबसे अच्छा होगा, उसके नायक को एक दिन के लिए जिलाधिकारी की कुर्सी सौंपी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement