Advertisement

'भाभी, जिम ट्रेनर हैं क्‍या?' दुल्‍हन ने दूल्‍हे को गोद में उठाया, Video वायरल

शादी को स्‍पेशल बनाने के लिए आजकल दूल्‍हा और दुल्‍हन कई अनोखी चीजें ट्राय करते हैं. ऐसी ही एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है जहां दुल्‍हन ने दूल्‍हे को गोद में उठा लिया. चंद घंटों के अंदर कपल का वीडियो वायरल हो गया. यह वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया गया था.

जब दुल्‍हन ने दूल्‍हे को उठाया (Credit: Credit: Abdul Samad Zia Weddings / Instagram ) जब दुल्‍हन ने दूल्‍हे को उठाया (Credit: Credit: Abdul Samad Zia Weddings / Instagram )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

दुल्‍हन ने दूल्‍हे को लोगों के सामने गोद में उठा लिया. अचानक ऐसा करते देख दूल्‍हा भी एकबारगी हैरान रह गया. दुल्‍हन के अनूठे अंदाज वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंस्‍टाग्राम पर वीडियो को अब्‍दुल समद जिया वेडिंग्‍स (Abdul Samad Zia Weddings) ने शेयर किया है. 

वीडियो में दुल्‍हन अपने शौहर को 5 सेकंड तक गोद में उठाकर रखती हैं. इस दौरान कपल जमकर हंसने लगता है. वीडियो का कैप्‍शन है, 'एक मां शायद यही उम्‍मीद करती होगी कि नवविवाहिता उनके बेटे को कुछ इस अंदाज में ट्रीट करें, मैं इस दुल्‍हन की जिम की लोकेशन जानना चाहता हूं.' वीडियो की लोकेशन पाकिस्‍तान के लाहौर शहर की बताई गई है.

Advertisement

वायरल वीडियो में दूल्‍हा और दुल्‍हन की पहचान जाहिर नहीं की गई है, वीडियो में दुल्‍हन सफेद रंग के लॉन्‍ग गाउन में नजर आ रही हैं. वहीं, दूल्‍हा सफेद रंग का ब्‍लेजर और काले रंग की पैंट पहने हुए हैं.

'दुल्‍हन ने तो सुपरह्यूमन वाली पावर दिखा दी'
इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किए गए इस वीडियो पर कई यूजर्स भी रिएक्‍शन दे रहे हैं. यूजर्स ने दोनों को क्‍यूट कपल करार दिया. एक यूजर ने लिखा कि दुल्‍हन ने तो सुपरह्यूमन वाली पावर दिखा दी. वहीं, कई यूजर्स तो इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे थे.

एक यूजर ने तो कमेंट में लिखा कि क्‍या भाभी, जिम ट्रेनर है? कई यूजर्स इस बात पर आश्‍चर्यचकित नजर आए कि आखिर दुल्‍हन ने दूल्‍हे को उठा कैसे लिया. साहिल नाम के यूजर ने लिखा कि भाभी जी आपने तो भाई को उठाकर कमाल कर दिया. इरीशा नाम की यूजर ने लिखा, बस इतना स्‍ट्रॉन्‍ग बनना है. वहीं कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को क्‍यूट करार दिया तो कुछ लोगों ने इस वीडियो के कमेंट सेक्‍शन में हार्ट इमोजी शेयर की.

Advertisement

जब दुल्‍हन ने तानी दूल्‍हे पर पिस्‍टल
पाकिस्‍तान के रहने वाले एक और कपल की लव स्‍टोरी भी वायरल हो रही है. असल में दुल्‍हन Hazeera Hamza ने दूल्‍हे  Ham Xah पर रिवॉल्‍वर तानकर फोटो खिंचवाई थी.

निकाह पर साइन करते हुए Hazeera Hamza दूल्‍हे से पूछ रही हैं कि तुम साइन कर रहे हो कि नहीं, इतना कहते ही दोनों लोग एक दूसरे पर हंसने लगे. Hazeera Hamza के इंस्‍टाग्राम पर 1 लाख 70 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं Ham Xah को इंस्‍टाग्राम पर 60 हजार से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement