Advertisement

इस कार्यक्रम में Ticket की जगह रोटी पर हुई एंट्री! किसके लिए जमा कीं 50 हजार रोटियां?

गुजरात के पाटन में एक भजन कार्यक्रम में अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां लोगों से एंट्री के लिए टिकट की जगह रोटियां लाने को कहा गया था. देखते देखते मंच पर रोटियों का अंबार लग गया. मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

कीर्तिदान गढ़वी के कार्यक्रम में रोटियों का टिकट कीर्तिदान गढ़वी के कार्यक्रम में रोटियों का टिकट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

गुजरात के पाटन में एक अनोखा आयोजन हुआ. यहां के रोटलिया हनुमान मंदिर में आयोजित गायक कीर्तिदान गढ़वी (Kirtidan Gadhvi) के भजन कार्यक्रम में प्रवेश के लिए लोगों को टिकट की जगह रोटी लाने के लिए कहा गया. है न अजीब? जी हां इस कार्यक्रम का एंट्री टिकट रोटी ही थी. 

रोटी का प्रसाद

अकसर लोग मंदिरों में सोना, चांदी का दान करते है और प्रसाद के रूप में पेड़ा, नारियल आदि प्राप्त करते हैं. वहीं रोटलिया हनुमान मंदिर में 'रोटी' को प्रसाद के रूप में हनुमान को चढ़ाया जाता है.

Advertisement

पैसों की बारिश नहीं रोटियों का अंबार

रोटलिया हनुमान मंदिर के एक वर्ष पूरा होने पर 'लोक दयारो' (भगवान के लिए भजन गाना और गुजरात में कहानी, संस्कृति वर्णन कार्यक्रम) के रूप में जाना जाने वाला एक साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां गायक कीर्तिदान गढ़वी को परफॉर्म करना था. गुजरात में इस तरह के आयोजनों के दौरान दयारो कलाकार पर पैसों की बारिश होती है लेकिन यहां जो हुआ उसे देखकर सब हैरान रह गए. क्योंकि यहां कलाकर के आगे रोटियों का अंबार लगा दिया गया. 

एक रोटला या 10 रोटली लेकर ही कार्यक्रम में एंट्री

रोटलिया हनुमान मंदिर के इस खास कार्यक्रम में एक रोटला (मोटी रोटी) या 10 रोटली (रोटली पतली होती है) लाने वालों को ही कार्यक्रम में प्रवेश दिया गया. पशु अधिकार और कल्याण से जुड़े लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए और लोक दयारो शुरू होने के कुछ ही समय में, मंच रोटियों से भर गया. उन्हें प्रसाद के रूप में मंच के पास इकट्ठा किया गया.

Advertisement

इसलिए रखी गई टिकट में रोटियां

सभा और आयोजन का उद्देश्य गली के कुत्तों और अन्य जानवरों के लिए भोजन इकट्ठा करना था. सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिवारों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement