Advertisement

'अग्निवीर' बनीं सांसद रवि किशन की बेटी इशिता, डिफेंस फोर्स में हुईं शामिल

गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला डिफेंस फोर्स में शामिल हो गई हैं. अपनी बेटी के फैसले पर रवि किशन ने खुशी जाहिर की है.

अग्निवीर बनीं रवि किशन की बेटी इशिता (तस्वीर- ट्विटर) अग्निवीर बनीं रवि किशन की बेटी इशिता (तस्वीर- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

अभिनेता से नेता बने रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला डिफेंस फोर्स में शामिल हो गई हैं. वो भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस फोर्स का हिस्सा बनी हैं. इस योजना को बीते साल ही शुरू किया गया था. इस साल की शुरुआत में रवि किशन ने अपनी बेटी के डिफेंस फोर्स में शामिल होने की इच्छा जताई थी. जनवरी में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान, उन्होंने कहा था कि इशिता दिल्ली निदेशालय की 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट का हिस्सा थीं, जिसने उस दिन परेड में हिस्सा लिया था.

Advertisement

रवि किशन ने बेटी की इस उपलब्धि को लेकर ट्विटर पर पुष्टि की है. इससे पहले उन्होंने बीते साल 15 जून को एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, 'सुबह बिटिया बोली कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहती हूं. मैंने उससे कहा, बेटा गो अहेड (आगे बढ़ो).'

कौन हैं इशिता शुक्ला?

इशिता शुक्ला की बात करें, तो वो अभी 21 साल की हैं. उनका जन्म 10 फरवरी को जौनपुर में हुआ था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज से पढ़ाई की है. इशिता एनसीसी में कैडेट रह चुकी हैं. उन्हें साल 2022 में एनसीसी के एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सिलेंस से नवाजा गया था. उन्हें कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बेस्ट कैडेट का पुरस्कार दिया था. 

इशिता शुक्ला इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह घूमने फिरने के अलावा इंडोर शूटिंग का शौक भी रखती हैं. इशिता कुल चार बहन भाई हैं. इनमें सबसे तनिष्का शुक्ला हैं. जो इशिता की बड़ी बहन हैं. तनिष्का बिजनेस मैनेजर और इन्वेस्टर हैं. दूसरे स्थान पर उनकी बहन रीवा शुक्ला हैं. वो बॉलीवुड अभिनेत्री हैं. इशिता का एक भाई भी है. जिसका नाम सक्षम शुक्ला है.

Advertisement

अग्निपथ योजना क्या है?

भारतीय सेना के तीन अंगों थलसेना, वायुसेना और नौसेना में क्रमश: जवान, एयरमैन और नाविक के पदों पर भर्ती के लिए रक्षा मंत्रालय अग्निपथ योजना लेकर आया था. इसमें भर्ती हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को अग्निवीर के रूप में जाना जाता है. उनका कार्यकाल चार साल तक का होता है. 17.5 साल से 21 साल की उम्र के लोग इस योजना के तहत भर्ती होने के लिए आवेदन कर सकते हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement