Advertisement

'भूपेंद्र जोगी' से लेकर 'एल्विश यादव' तक, 2023 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये Memes

Google के 'ईयर इन सर्च 2023' में उन शीर्ष 7 मीम्स की सूची भी शामिल है जिन्हें भारतीयों द्वारा सर्च इंजन पर सबसे अधिक बार खोजा गया था. आइये नजर डालें इन गुदगुदाने वाले मीम्स पर.

तमाम एक से बढ़कर एक मीम थे जो साल 2023 में वायरल हुए तमाम एक से बढ़कर एक मीम थे जो साल 2023 में वायरल हुए
बिलाल एम जाफ़री
  • नई दिल्ली ,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

साल 2022 में भुबन बादायकर का काचा बादाम गाकर अपनी मूंगफली बेचना भर था. पूरे इंटरनेट पर इसका खुमार चढ़ गया. ऐसे ही साल 2021 में हमने एक पाकिस्तानी यूट्यूबर को 'ये हमारी पावरी हो रही है; कहते सुना. इसे भी सोशल मीडिया की दुनिया ने हाथों हाथ लिया और इसपर कई मीम्स बने और वायरल हुए. साल 2023 भी मीम्स की मस्ती से अछूता नहीं रहा. इस साल भी हास्य और मनोरंजन केंद्र में रहा. लोगों ने तमाम चुनौतियों से निपटने के लिए और कुछ पलों की मौज लेने के लिए चुटकुलों से लेकर मजेदार इंटरव्यू तक कई मीम्स शेयर किये.  

Advertisement

Google के 'ईयर इन सर्च 2023' में उन शीर्ष 7 मीम्स की सूची भी शामिल है. जिन्हें भारतीयों द्वारा सर्च इंजन पर सबसे अधिक बार खोजा गया था. आइये नजर डालें इन गुदगुदाने वाले मीम्स पर. यहां 2023 में Google India पर Top 7 सबसे अधिक खोजे गए मीम्स की सूची दी गई है.

भूपेन्द्र जोगी मीम

शायद ही कभी किसी ने सोचा हो कि एक आदमी का छोटा सा इंटरव्यू भारत में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला एक मजेदार मीम बन जाएगा. बताते चलें कि भूपेन्द्र जोगी मीम की उत्पत्ति 2018 से हुई है. भले ही ये मीम पांच साल पुराना रहा हो लेकिन जब भी साल 2023 का जिक्र होगा ये मीम सबसे ट्रेंडिंग मीम रहेगा.

सो ब्यूटीफुल सो एलेगेंट मीम 

इंटरनेट अपराजेय बना हुआ है. इसने एक स्थानीय महिला द्वारा इंस्टाग्राम लाइव सत्र के दौरान कहे गए एक बेहद विलक्षण वाक्य को देश में दूसरा सबसे ज्यादा खोजा जाने वाला मीम बना दिया. दिल्ली के तिलक नगर में एथनिक सूट बेचने का बुटीक चलाने वाली जसलीन कौर का एक बहुत क्यूट से वाक्य को कहना भर था. 

Advertisement

जसलीन का ये मीम देश का दूसरा सबसे चर्चित मीम बन गया.. चाहे वो दीपिका पादुकोण रही हों या फिर प्रियंका और निक जोनास सभी ने इस हिस्सा लिया और जसलीन का ये स्टेटमेंट वहां पहुंच गया जिसकी कल्पना शायद ही उन्होंने कभी की हो.

द बॉयज मीम 

द बॉयज़ एक डार्क क्युमार और एक्शन सीरीज है जो एक ऐसी दुनिया पर आधारित है जहां सुपरहीरो हैं जो अपनी शक्तियों का उपयोग दुष्ट तरीकों से करते हैं. यह मीम इमेजिन ड्रैगन्स के गाने 'बोन्स' के साथ जोड़ा गया है. 

एल्विश भाई मीम

एल्विश यादव एक भारतीय यूट्यूबर हैं जिन्होंने भारतीय टेलीविजन रियलिटी शो "बिग बॉस" का 2023 सीज़न जीता था. जीत के साथ ही उनकी लोकप्रियता बढ़ी.एल्विश के एक फैन के इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया की दुनिया में ये मीम वायरल हुआ. 

मोये मोये मीम

मोये मोये मेम की उत्पत्ति 2023 में सर्बियाई गायक-गीतकार तेया डोरा द्वारा गाए गए गीत 'डेज़ानम' से हुई है.

गाना भले ही सुपरहिट हो लेकिन इंटरनेट ने गाने का इस्तेमाल विकृत हास्य के लिए किया और इस गाने का पूरा ऑब्जेक्टिव ही बदल दिया. 

आएं मीम 

साल 2023 की इस सूची में सबसे रोचक मीम, आयें मीम है जिसकी शुरुआत एक छात्र के छोटे से इंटरव्यू से हुई थी. बिहार के एक स्कूली छात्र आदित्य कुमार से उनके पसंदीदा विषय के बारे में पूछा गया, जिस पर उसने जवाब दिया, 'आएं' (सामान्य बोलचाल की भाषा 'क्या?'). इंटरव्यू लेने वाले ने अपना प्रश्न दोहराया और इस बार आदित्य ने उत्तर दिया 'बैगन.' 

Advertisement

स्मर्फ कैट मीम

यह मीम एक ऐसे जीव को दिखाता है जो स्मर्फ और बिल्ली का मिश्रण है, जो टोपी पहने हुए है और एलन वॉकर के गीत 'स्पेक्टर' का उपयोग कर रहा है.

सोशल मीडिया के वो ट्वीट्स और पोस्ट जिसमें किसी व्यक्ति को ये साबित करना होता है कि औरों के मुकाबले वो ज्यादा होशियार,अक्लमंद या सब जानता है. प्रायः इस मीम का इस्तेमाल कर वाहवाही लूटता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement