Advertisement

क्या Elon Musk का होगा डीएनए टेस्ट? '13वें बच्चे' का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

टेक दुनिया के दिग्गज एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला न तो किसी नई टेक्नोलॉजी का है और न ही स्पेस एक्सप्लोरेशन का, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर है. इन्फ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर ने मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर दावा किया है कि एलन मस्क उनके पांच महीने के बेटे के जैविक पिता हैं.

13वें बच्चे की मां का खुलासा, एलॉन मस्क को लेकर बड़ा दावा 13वें बच्चे की मां का खुलासा, एलॉन मस्क को लेकर बड़ा दावा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

टेक दुनिया के दिग्गज एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला न तो किसी नई टेक्नोलॉजी का है और न ही स्पेस एक्सप्लोरेशन का, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर है.

इन्फ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर ने मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर दावा किया है कि एलन मस्क उनके पांच महीने के बेटे के जैविक पिता हैं. उन्होंने अदालत से बच्चे की पूरी कस्टडी और मस्क के खिलाफ पितृत्व परीक्षण का आदेश देने की मांग की है.

Advertisement

कोर्ट में पेश किए गए सबूत
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट में जमा दस्तावेजों में मस्क की एक तस्वीर शामिल है जिसमें वे एक नवजात बच्चे को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा मस्क और क्लेयर के बीच हुई कथित चैट भी फाइल की गई है जिसमें मस्क ने बच्चे के जन्म के बाद पूछा कि सब कुछ ठीक है या नहीं. एक अन्य संदेश में उन्होंने क्लेयर से कहा कि वे उन्हें और बच्चे को जल्द देखने के लिए बेताब हैं.

क्लेयर का आरोप है कि मस्क ने बच्चे को सिर्फ तीन बार देखा है और उसकी कोई जानकारी नहीं मांगी. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र पर पिता का नाम सुरक्षा कारणों से खाली छोड़ दिया क्योंकि मस्क ने पहले कहा था कि उन्हें रोजाना जान से मारने की धमकियां मिलती हैं.

Advertisement

बच्चों के लिए कितना वक्त निकालते हैं मस्क
एलॉन मस्क के पहले से 12 बच्चे हैं. उनकी पूर्व पत्नी जस्टिन विल्सन से पांच बच्चे हैं जिनमें जुड़वां और ट्रिपल्स शामिल हैं. गायिका ग्रिम्स के साथ उनके तीन बच्चे हैं. कनाडाई वेंचर कैपिटलिस्ट शिवोन जिलिस के साथ भी उनके तीन बच्चे हैं जिनमें दो का नाम सार्वजनिक हो चुका है जबकि तीसरे का नाम गुप्त रखा गया है.

इसी बीच ग्रिम्स ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मस्क से अपने बच्चे की गंभीर मेडिकल स्थिति को लेकर संपर्क करने की अपील की थी. ग्रिम्स का आरोप है कि मस्क उनकी बातों को अनसुना कर रहे हैं और उन्होंने इसे सार्वजनिक करने का फैसला लिया.

क्या होगा अगला कदम
अब सवाल उठ रहा है कि क्या एलॉन मस्क कोर्ट में पितृत्व साबित करने के लिए डीएनए टेस्ट करवाएंगे या यह मामला किसी समझौते के तहत निपट जाएगा. एशले सेंट क्लेयर की याचिका के बाद मस्क का अगला कदम क्या होगा इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement