Advertisement

दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट जेट, सुविधाएं जान रह जाएंगे दंग, कौन है इसका मालिक?

world's biggest private jet: दुनिया के सबसे बड़े प्राइवेट जेट को फ्लाइंग मेंशन नाम दिया गया है. यह भीतर से काफी खूबसूरत है. इसमें बेडरूम से लेकर लिविंग एरिया तक, सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं.

बेहद लग्जरी है दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट जेट (तस्वीर- Alberto Pinto) बेहद लग्जरी है दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट जेट (तस्वीर- Alberto Pinto)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

दुनिया के सबसे बड़े प्राइवेट जेट को 'फ्लाइंग मेंशन' नाम दिया गया है. ये दिखने में इतना खूबसूरत है, जिसकी शायद ही कभी किसी ने कल्पना की हो. इकॉनमी क्लास से अगर आप ज्यादा खुश नहीं हैं, तो ये लग्जरी बोइंग 747-8 जेट आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. इसमें कई बेडरूम, डाइनिंग रूम और मास्टर सुइट हैं. इसके साथ ही इसमें लोगों की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है. ये रूम्स विमान के कॉकपिट के एकदम पास हैं, बावजूद इसके इनमें इंजनों की आवाज नहीं आती.  

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, कमरों को भी खास तरह से डिजाइन किया गया है. इनमें सेंटर में बेड रखा जाता है. सामान रखने की अच्छी खासी जगह होती है. ऐसे में जितना चाहें उतना सामान ले जा सकते हैं. इंटीरियर का कलर भी इस तरह किया गया है ताकि ये सोने के महल जैसा एहसास दे. वहीं बाथरूम की बात करें तो इन्हें शीशों से कवर किया गया है. फर्निशिंग लकड़ी की है और उस पर भी गोल्ड का एहसास कराने वाले कलर किए गए हैं. मास्टर बेडरूम से लिविंग एरिया तक जाने के लिए गोल्डन सीढ़ियां हैं. यहां सोफे मौजूद हैं. दीवार पर आर्टवर्क किया गया है. 

बेशक विमान में कितनी ही जगह क्यों न हो, इसमें स्टाइल से किसी तरह का समझौता नहीं किया गया है. पूरे विमान में खास लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है. जेट में ड्रिंक्स और गेम्स की भी व्यवस्था है. बोइंग 747-8 ने पहली बार नवंबर 2005 में उड़ान भरी थी. उस वक्त इस विमान में एक समय पर 467 यात्री आ सकते थे. अब इतनी खूबियां सुनकर भला कौन इस प्राइवेट जेट में यात्रा नहीं करना चाहेगा. लेकिन इसके लिए भारी भरकन रखम भी देनी होगी. ये जेट रियल एस्टेट टाइकून जोसेफ लाउ के पास है. उनकी कुल संपत्ति 10.3 बिलियन पाउंड से अधिक की मानी जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement