Advertisement

'बॉयफ्रेंड के साथ फोटो मेरे भाई को क्यों भेजी', बीच सड़क पर लड़कियों ने छात्रा को पीटा

ब‍िहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां कुछ लड़क‍ियों ने म‍िलकर एक छात्रा की प‍िटाई कर दी और उसका वीड‍ियो बनाकर सोशल मीड‍िया पर वायरल कर द‍िया.

लड़क‍ियों ने की छात्रा की प‍िटाई. लड़क‍ियों ने की छात्रा की प‍िटाई.
aajtak.in
  • नवादा ,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • छात्रा के साथ लड़क‍ियों ने ही कर दी मारपीट
  • बीच सड़क पर बुरी तरह की प‍िटाई
  • वीड‍ियो बनाकर कर द‍िया वायरल

ब‍िहार में नवादा के नगर थाना क्षेत्र का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जाता है कि कुछ लड़कियों ने मिलकर एक छात्रा की बीच सड़क पर पिटाई कर दी. उनके बीच हाथापाई भी हो रही है. यह वीडियो शहर के एक स्कूल के बाहर का है. बता दें कि पीड़‍ित छात्रा ने प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

छात्रा ने बताया कि वह इंटर का नामांकन करवा कर लौट रही थी. उसी दौरान उसके साथ पांच लड़कियों ने मिलकर मारपीट की है. इस मामले का वीडियो भी बना दिया गया है और उसे वायरल कर दिया है.

मारपीट करती लड़क‍ियां.

आवेदन में लड़की का कहना था कि लड़क‍ियों का कहना था क‍ि मेरे बॉयफ्रेंड के साथ फोटो मेरा भाई को क्यों भेजी है, इसी मामले को लेकर हमारे साथ मारपीट की गई है.

छात्रा के साथ मारपीट.

 
बीच रोड पर लड़की से मारपीट करते हुए लड़कियों ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया है. इतना ही नहीं आवेदन में लड़की का यह भी कहना है कि इस मामले के बाद से वह इतनी आहत है कि उसे लगता है कि वह अपना जीवन समाप्त कर ले.

वह आगे कहती हैं कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया है. अगर पांचों लड़कियों को सजा नहीं मिली तो मैं कुछ भी कर सकती हूं. लड़की ने साफ तौर पर कहा है कि मैं किसी भी कोई बॉयफ्रेंड के चक्कर में नहीं रहती हूं और मैं किसी को नहीं जानती हूं. हमारे साथ बहुत ही गलत हुआ है. घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement