Advertisement

बनियान से शर्ट, करीने से कटे बाल, अंग्रेजी में गिटिर-पिटिर कर रहा सोनू... देखिए 11 महीने में कितना बदल गया

Bihar Viral Boy Sonu: नए वीडियो में बिहार के नालंदा का सोनू अंग्रेजी में अपनी बात रखने की कोशिश करते हुए नजर आ रहा है. 11 महीने पहले वाले सोनू और अब के सोनू में जमीन-आसमान का अंतर दिखाई दे रहा है. उसका लुक पूरी तरह बदल गया है.

बिहार का वायरल बॉय सोनू बिहार का वायरल बॉय सोनू
आशीष मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

Bihar Viral Boy Sonu Kumar: अंग्रेजी में बात, न्यू हेयरकट, बनियान से शर्ट... ये बदला अंदाज है बिहार के वायरल बॉय सोनू का. वही, सोनू जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने अपनी पढ़ाई की पीड़ा उठाकर रातोरात इंटरनेट पर वायरल हो गया था. अब उसी 11 साल के सोनू का एक और वीडियो चर्चा में है. इसमें वह बिल्कुल नए लुक में नजर आ रहा है. तो आइए देखते हैं आखिर कितना बदल गया सोनू... 

Advertisement

बात मई 2022 की है, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा में एक जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसी दौरान सोनू ने उनके सामने बदहाल शिक्षा-व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. वो भी ऑन कैमरा. उसने मुख्यमंत्री से स्कूल में अपना दाखिला दिलाने की भी मांग की. देखते ही देखते उसका ये वीडियो वायरल हो गया.  

तमाम लोग सोनू की मदद के लिए आगे आने लगे. एक्टर सोनू सूद, एक्ट्रेस गौहर खान, पूर्व सांसद पप्पू यादव, बीजेपी नेता सुशील मोदी जैसे लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया. बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने उसे वीडियो कॉल भी किया. लेकिन सोनू ने तेज प्रताप की बोलती बंद कर दी. 

सीएम नीतीश के सामने हाथ जोड़कर अपनी बात रखता सोनू

'IAS बनूंगा, आपके अंडर काम नहीं करूंगा'

इस वीडियो कॉल के दौरान तेज प्रताप ने सोनू की खूब तारीफ की. फिर कहा कि जब तुम बड़े होकर IAS बनना तब मेरे अंडर काम करना. इस पर सोनू ने दो टूक जवाब दिया- हम किसी के अंडर काम नहीं करेंगे. इसके बाद तेज प्रताप यादव को फोन काटना पड़ गया. 

Advertisement
11 महीने पहले ऐसा दिखता था सोनू

जद्दोजहद के बाद जब कोटा पढ़ने पहुंचा सोनू 

वायरल होने के बाद सोनू के घर पर लोगों का तांता लग गया. इंटरव्यू लेने वालों की लाइन गई. इस दौरान कभी वह रोया, तो कभी झुंझलाया. निराश भी हुआ, लेकिन अपने एडमिशन के मुद्दे पर अड़ा रहा. आखिरकार तमाम जद्दोजहद के बाद जून के आखिर में राजस्थान के कोटा स्थित एक संस्थान में सोनू का दाखिला हो गया.

 

चर्चा में सोनू का नया लुक

11 महीने में कितना बदल गया सोनू? 
 
गांव से दूर शहर की चमक-धमक में पहुंचने के बाद सोनू में भी बदलाव आने लगे. जो सोनू कभी बनियान में घूमता था वो अब टीशर्ट में दिखाई देने लगा. उसकी हेयर स्टाइल भी बदल गई है. चेहरे पर रौनक है और बातचीत अंग्रेजी में करता है. महज 11 महीने में सोनू कितना बदल गया है, यह उसके नए वीडियो से साफ पता चल रहा है.

इस वीडियो में सोनू कहता दिख रहा है- मेरी अंग्रेजी थोड़ी कमजोर है, लेकिन ये मत समझना कि मुझे अंग्रेजी आती नहीं. साथ ही सोनू ने उसका समर्थन करने वालों लोगों को धन्यवाद दिया है. 

 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement