Advertisement

ऐसी रफ्तार कि थार-स्कॉर्पियो रह जाएं पीछे, सोशल मीडिया पर छाए 'बिहारी टार्जन'

आज हम आपको मिलवा रहे हैं रियल लाइफ के टार्जन से, जिनके लुक और फिटनेस टार्जन जैसी ही है. बिहार के राजा यादव अपनी फिटनेस वीडियो और तेज दौड़ने की क्षमता के लिए सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्हें लोग बिहारी टार्जन भी कहते हैं.

सोशल मीडिया पर छाये 'बिहारी टार्जन'-image Credit-@raja_yadav_fitness सोशल मीडिया पर छाये 'बिहारी टार्जन'-image Credit-@raja_yadav_fitness
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

टार्जन का नाम तो आप सबने सुना ही होगा.जंगल का वो वीर राजा, जिसकी ताकत और फुर्ती का अंदाज़ा लगाना मुश्किल था. जो एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर एक छलांग में पहुंच जाता और जिसकी दौड़ इतनी तेज थी कि जंगल के शेर और चीते भी पीछे रह जाएं. बचपन में यह काल्पनिक किरदार हर किसी के दिल और दिमाग में बसा था.

Advertisement

आज हम आपको मिलवा रहे हैं रियल लाइफ के टार्जन से, जिनके लुक और फिटनेस टार्जन जैसी ही है. बिहार के राजा यादव अपनी फिटनेस वीडियो और तेज दौड़ने की क्षमता के लिए सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्हें लोग बिहारी टार्जन भी कहते हैं.

पश्चिम चंपारण के राजा यादव का सोशल मीडिया पर जलवा
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से ताल्लुक रखने वाले राजा यादव के इंस्टा पर कई ऐसे वीडियो हैं, जिनमें वे थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों को पछाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

देखें वीडियो

 

 


भैंस का कच्चा दूध है ताकत का असली राज!

एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में राजा यादव ने बताया कि उनकी ताकत का राज ताजा भैंस का कच्चा दूध है, जो वे सुबह एक बाल्टी पीते हैं. इस वीडियो में उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने यह फिटनेस बिना किसी पेशेवर प्रशिक्षण के, केवल अपनी कड़ी मेहनत से हासिल की है.

Advertisement

मिलियन फॉलोअर्स के साथ 'राजा यादव फिटनेस' पेज

राजा यादव का 'राजा यादव फिटनेस' नाम से इंस्टा पेज है, जिस पर उनके मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इस पेज पर वे नियमित रूप से दौड़ने और कसरत के वीडियो पोस्ट करते हैं. उनके वीडियो देखकर फैंस उनकी तुलना उसैन बोल्ट से करने लगे हैं.

बॉलीवुड में मौका देने की फैंस की अपील


सोशल मीडिया पर राजा के वीडियो वायरल होने के बाद फैंस उनकी प्रतिभा को एक नई ऊंचाई पर देखना चाहते हैं. उनका मानना है कि बॉलीवुड को राजा यादव को एक मौका देना चाहिए, ताकि बिहार के इस लाल का नाम दुनिया भर में रोशन हो सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement