
बाइक सवार दो स्नैचर्स ने 38 दिनों में 72 लोगों के फोन छीन लिए. दोनों स्नैचर्स शातिर तरीके से सुबह के समय में ऑफिस जाने वाले लोगों को निशाना बनाते थे. इन दोनों के स्नैचिंग करते हुए कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. कोर्ट ने हाल ही में दोनों को साढ़े चार साल जेल की सजा सुनाई है.
पिछले साल 21 साल के रैंडी कावुनगु और 22 साल के डारिस जेम्स ने लंदन की सड़कों पर झपटमारी कर आतंक मचा दिया था. ये दोनों ही सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच उन लोगों को निशाना बनाते थे, जो सड़क पर अकेले ऑफिस जा रहे होते थे. वे बेतरतीब तरीके से काले रंग की Beverly ST350 बाइक चलाते थे और मौका देखते ही लोगों का फोन लेकर फुर्र हो जाते थे.
'डेली मेल' की रिपोर्ट में बताया गया है कि ये लोग पीछे से आते थे, फिर घात लगाकर हमला कर फरार हो जाते थे. स्नैचिंग की एक वारदात के दौरान तो इन दोनों ने एक पीड़ित के चेहरे पर कॉफी फेंक दी थी. वहीं, एक दूसरे पीड़ित की वारदात के दौरान उंगली टूट गई थी.
नंबर प्लेट कवर थी
रिपोर्ट में बताया गया है इन दोनों ने सभी वारदातें 24 मईं 2021 से 30 जून 2021 के बीच की थीं. जिस काली बाइक से ये दोनों लोगों को निशाना बनाते थे उसकी नंबर प्लेट भी कवर कर रखी थी, ताकि उनकी पहचान ना हो सके.
ऐसे पकड़े गए दोनों आरोपी
नॉर्थ लंदन में स्नैचिंग की घटनाएं जब बढ़ गईं तो पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए गश्त तेज कर दी. पुलिस ने इस दौरान कई CCTV फुटेज खंगाले, पीड़ितों से बात की. इन सारे पहलुओं के बाद दोनों के बारे में पुलिस को पता लगा. इसके बाद 14 जुलाई 2021 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अब उन्हें कोर्ट ने दोषी करार दिया है.
पुलिस जब कावुनगु के पते पर पहुंची तो उन्हें नीली रंग की नाइकी की जैकेट, काले रंग का स्पाडा का हेलमेट बरामद हुआ. कावुनगु ने यही चीजें पहनकर वारदात को अंजाम दिया था. वहीं जेम्स के पास से पुलिस को काले रंग की जैकेट बरामद हुई. वह भी वीडियो फुटेज में यह जैकेट पहना हुआ दिख रहा था.