Advertisement

'2024 में और क्या-क्या दिखेगा?' Dolly चाय वाले के ठेले पर पहुंचे Bill Gates और फिर... VIDEO

bill gates with dolly chai wala: बिल गेट्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें बिल गेट्स सबसे पहले बोलते हैं कि उन्हें एक चाय चाहिए. इसके बाद डॉली चायवाले को अपने अनोखे अंदाज में चाय बनाते हुए देखा जा सकता है.

बिल गेट्स ने डॉली चायवाले के हाथों की चाय पी (तस्वीर- thisisbillgates/Instagram) बिल गेट्स ने डॉली चायवाले के हाथों की चाय पी (तस्वीर- thisisbillgates/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

अपने चाय बनाने के अनोखे तरीके के चलते फेमस डॉली चायवाला एक बार फिर सुर्खियों में है. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पा रहा. इस वीडियो को दुनिया के सबसे बड़े रईसों में शुमार बिल गेट्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें बिल गेट्स सबसे पहले बोलते हैं कि उन्हें एक चाय चाहिए. इसके बाद डॉली चायवाले को अपने अनोखे अंदाज में चाय बनाते हुए देखा जा सकता है. वो दूध को काफी दूरी से डालते हैं.    

Advertisement

इस वीडियो के सामने आने के बाद से लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पा रहा. सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. लोग तरह तरह के मीम शेयर कर रहे हैं. उनका कहना है कि 2024 में अब और क्या देखने को मिल सकता है, कुछ कहा नहीं जा सकता. डॉली चायवाले की बात करें, तो वो नागपुर में चाय बेचते हैं. उनके चाय बनाने का तरीका लोगों को काफी पसंद आता है. दूर दूर से फूड व्लॉगर्स उनके वीडियो बनाने आते हैं. इसके अलावा डॉली अपने हेयरस्टाइल और कपड़े पहनने के तरीकों के चलते भी काफी मशहूर हैं.

वहीं बिल गेट्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'भारत में, आप हर जगह इनोवेशन देख सकते हैं. यहां तक ​​कि एक साधारण कप चाय को बनाए जाने में भी!' वीडियो में दिखाया गया है कि डॉली चाय बनाने के लिए दूध में चायपत्ती, अदरक और इलाइची डालते हैं. वीडियो के टेक्स्ट में बिल गेट्स कहते हैं कि मैं दोबारा भारत आने के लिए उत्साहित हूं. जो अनोखे इनोवेशन का घर है. नए तरीके से काम करने के लिए. जिंदगियों को बचाने और उनमें सुधार लाने के लिए. वहीं इस वीडियो को अभी तक 8.2 मिलियन लोगों ने देख लिया है. लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement