Advertisement

'प्यार में डूबी...', बिल गेट्स की 19 साल की बेटी की रोमांटिक फोटो हुई वायरल

दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स रहे बिल गेट्स की बेटी फोबे गेट्स ने एक लड़के संग अपनी फोटो शेयर की है. फोटो में लड़का, फोबे को किस कर रहा है. इस फोटो को फोबे का ट्रोल को जवाब समझा जा रहा है.

बिल गेट्स की बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है (क्रेडिट- Instagram)  बिल गेट्स की बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है (क्रेडिट- Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहीं है बिल की बेटी
  • सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल

बिल गेट्स की सबसे छोटी बेटी Phoebe Gates ने कथित बॉयफ्रेंड के साथ नई फोटो शेयर कर ट्रोल को मुहतोड़ जवाब दिया है. असल में कुछ दिन पहले Phoebe Gates ने पहली बार अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. इस फोटो की वजह से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने Phoebe Gates पर भद्दे कमेन्ट्स किए थे.

कुछ यूजर्स ने अश्वेत शख्स को बॉयफ्रेंड बनाने को लेकर Phoebe Gates पर नस्लवादी टिप्पणियां की थीं. इसके बाद Phoebe Gates ने फिर से अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ फोटो पोस्ट की. फोटो में लड़का Phoebe Gates को KISS करते हुए नजर आ रहा है. 19 साल की फोबे गेट्स स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं.

Advertisement

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि ये नई फोटो लंदन में रात के समय ली गई है. संभवत: यह फोटो तब ली गई थी, जब फोबे अपनी मां मेलिंडा गेट्स के साथ पिछले सप्‍ताह विंबलडन देखने गई थीं. एक यूजर ने लिखा कि तस्वीर में Phoebe Gates प्यार में डूबी दिखाई दे रही है.

फोबे की अश्वेत लड़के संग नजदीकी देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था. कई लोगों ने दोनों पर जोक बनाए थे. एक यूजर ने लिखा- बिल गेट्स की बेटी को अश्‍वेत बॉयफ्रेंड मिल गया. एक और यूजर ने कहा- दोनों की नजदीकी देखकर बिल गेट्स रजामंद नहीं होंगे. 

बिल गेट्स के दूसरे बच्‍चों की बात करें तो उनमें जेनिफर कैथरीन गेट्स, रॉरी जॉन गेट्स शामिल हैं. जेनिफर बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी हैं. वहीं रॉरी बिल गेट्स के बेटे हैं. वह जेनिफर से छोटे और फोबे गेट्स से बड़े हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement