
अमेरिकी अरबपति और कभी दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे बिल गेट्स ने गटर में उतरकर लोगों को हैरान कर दिया. उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि वो ब्रसेल्स के सीवर सिस्टम की जानकारी जुटाने के लिए अंदर तक जाते हैं. वो यहां सीवर म्यूजियम देखने के लिए आए थे. इस वीडियो में उन्हें शहर के वॉटर वेस्ट सिस्टम को समझने के लिए वैज्ञानिकों से बात करते देखा जा सकता है. विशेष रूप से सीवर और ट्रीटमेंट प्लांट्स का 200 मील का नेटवर्क शहर के कचरे को प्रोसेस करता है.
बिल गेट्स वर्ल्ड टॉयलेट डे के मौके पर गटर में उतरे थे. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में कहा, 'मैंने इस साल के वर्ल्ड टॉयलेट डे के मौके पर ब्रसेल्स के सीवेज सिस्टम के छिपे हुए इतिहास और वैश्विक स्वास्थ्य में अपशिष्ट जल की भूमिका का पता लगाया.' वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा आता है, 'मैंने ब्रसेल्स के अंडरवॉटर म्यूजियम में यह सब अनुभव किया. शहर के वेस्ट वॉटर सिस्टम के इतिहास को जाना. 1800 के दशक में सीवेज शहर की सेने नदी में बहा दिया जाता था. इससे भयानक हैजा की महामारी फैल गई. आज, सीवर और ट्रीटमेंट प्लांट्स का 200 मील का नेटवर्क शहर के कचरे को प्रोसेस करता है.'
गेट्स स्वच्छता से जुड़े मुद्दों को लेकर अक्सर ऐसे ही जागरूकता बढ़ाने का काम करते दिखते हैं. उन्होंने 2015 में टॉयलेट के पानी को पीने योग्य बनाने के तरीके के बारे में जाना था. साथ ही इस पानी को पीकर भी दिखाया. 2016 में उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो गड्ढे वाले टॉयलेट के पास खड़े थे. उन्होंने तब कहा था, 'बदबू बहुत गंदी थी और मुझे घबराहट हो रही थी.' बिल गेट्स अपने और अपनी पूर्व पत्नी के बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के जरिए वैश्विक मुद्दों का समाधान करते दिखते हैं.