Advertisement

दर्जनों लड़कियों को कैसे गर्लफ्रेंड बना लेता है ये शख्स?

एक अरबपति अपनी वाइल्ड पार्टीज के लिए मशहूर है. उसने हाल ही में अपना 50वां जन्मदिन मनाया था, जिसमें वह एक पूल में 150 लड़कियों संग एन्जॉय करते नजर आया था.

Travers Beynon अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ (candyshopmansion/Insta) Travers Beynon अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ (candyshopmansion/Insta)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • बिजनेस टायकून है शख्स
  • वाइल्ड पार्टीज के है मशहूर

एक अरबपति ने गर्लफ्रेंड बनने की इच्छुक लड़कियों के लिए एक फॉर्म जारी किया है. अरबपति का कहना है कि गर्लफ्रेंड बनने वालीं लड़कियों को आलीशान महल में रहने के साथ-साथ कई तरह की सुविधाएं  दी जाएंगी.

इस अरबपति का नाम ट्रैवर्स बेयोन (Travers Beynon) है, वह अपनी वाइल्ड पार्टीज के लिए मशहूर रहे हैं. Travers ने हाल ही में अपना 50वां जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर वह एक पूल में 150 लड़कियों संग एन्जॉय करते नजर आए थे.  

Advertisement

50 साल के ऑस्ट्रेलियाई टोबैको बिजनेस टायकून ट्रैवर्स की पहचान मशहूर एडल्ट मैगजीन प्लेबॉय के फाउंडर ह्यू हेफनर (Hugh Hefner) की तरह है. वह खुद को The Candyman कहलाना पसंद करते हैं. इसी नाम से उनका एक आलीशान महल है, जिसमें वह अपनी फैमिली, दर्जनों गर्लफ्रेंड और दोस्तों के साथ एन्जॉय करते हैं. 

Polygamy लाइफस्टाइल जीने वाले ट्रैवर्स की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 3 लाख फॉलोअर्स हैं, जबकि उन्हीं के Candy Shop Mansion इंस्टा पेज पर लगभग 8 लाख फॉलोअर्स हैं.

ट्रैवर्स ने Candy Shop Mansion नाम से एक वेबसाइट भी बना रखी है, जिसमें वो अपने महल में होने वाली एक्टिविटी के बारे में जानकारी देते रहते हैं. इस वेबसाइट में एक सेक्शन है, जहां पर उनकी गर्लफ्रेंड बनने के लड़कियां आवेदन कर सकती हैं. हालांकि, इसके लिए उन्होंने कुछ रूल्स बना रखे हैं. 

Advertisement

वेबसाइट के मुताबिक, अरबपति ट्रैवर्स की गर्लफ्रेंड बनने, आलीशान लाइफस्टाइल जीने और वाइल्ड पार्टीज एन्जॉय करने के लिए एक आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा. इसके बाद ट्रैवर्स उससे इंस्टाग्राम के माध्यम से शुरुआती संपर्क करेंगे. पसंद आने पर वो उसे वीकेंड पर आमंत्रित करेंगे. देश/विदेश से ट्रैवर्स के यहां आने वाले को यात्रा का सारा खर्च दिया जाएगा. 

ट्रैवर्स के महल में रहने के लिए गर्लफ्रेंड को ना सिर्फ आकर्षक होना चाहिए, बल्कि हंसी-मजाक करने और दूसरों से मिलजुल कर रहने आना चाहिए. ट्रैवर्स अपनी गर्लफ्रेंड्स को डिजाइनर कपड़े, वर्ल्ड टूर, फाइव स्टार होटल में लंच/डिनर, महंगी कारें, ज्वैलरी के साथ-साथ पार्टियां भी देंगे. 

बदले में ट्रैवर्स की गर्लफ्रेंड्स को उच्च स्तर का मेकअप करना होगा, स्टाइलिश कपड़े पहनने होंगे और फिट रहना होगा. उन्हें प्रति हफ्ते 40 हजार रुपये एक्स्ट्रा खर्च के लिए भी दिए जाएंगे.

इसके अलावा गर्लफ्रेंड को महल में होने वाली बातों को बाहर नहीं शेयर करना है. उसे ट्रैवर्स के प्रति पूरी तरह से वफादार होना होगा. गर्लफ्रेंड किसी के साथ भी संबंध में नहीं हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement